IND vs PAK: सुपर-4 मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 साफ, फिर बेंच पर बैठेगा ये धाकड़ खिलाड़ी!
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप-2023 के सुपर-4 चरण का मैच आज यानी 10 सितंबर को खेला जाना है. इस मैच के लिए तमाम तैयारियां हो चुकी हैं. बारिश के खतरे को देखते हुए रिजर्व-डे भी रखा गया है. इस बीच भारत की प्लेइंग-11 को लेकर तस्वीर साफ हो गई है.
Asia Cup 2023, IND vs PAK Playing 11 : भारतीय टीम एशिया कप-2023 के सुपर-4 मैच में आज यानी 10 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस मैच के लिए तमाम तैयारियां हो चुकी हैं. बारिश और खराब मौसम के खतरे को देखते हुए मुकाबले के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है. इस बीच पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया. वहीं, भारत की प्लेइंग-11 को लेकर तस्वीर साफ हो गई है.
इन 2 प्लेयर्स की वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में भारतीय टीम में 2 धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी होनी तय है. पहला नाम पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का है. बुमराह अपने पहले बेटे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए थे. वह पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच का हिस्सा थे लेकिन नेपाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेले. दूसरा नाम केएल राहुल (KL Rahul) का है. राहुल चोट और रिहैबिलिटेशन के कारण टीम से बाहर थे. अब उनकी प्लेइंग-11 में जगह पक्की दिख रही है.
प्लेइंग-11 से बाहर होगा ये धाकड़ खिलाड़ी
बुमराह के लौटने से शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी में से किसी एक को चुना जाएगा. पेस तिकड़ी के तौर पर बुमराह, मोहम्मद सिराज और शमी या शार्दुल की जगह पक्की है. वहीं, राहुल के लौटने के बाद टीम से ईशान किशन को बाहर किया जा सकता है. राहुल ने विकेटकीपिंग प्रैक्टिस भी की है. ऐसे में साफ है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभालेंगे.
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI: बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह.
भारत की संभावित प्लेइंग-11 - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.