बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. युवा सैम कोंस्टास की स्क्वॉड में एंट्री हुई है, जबकि तीन साल बाद एक खूंखार पेसर भी लौटा है.
Trending Photos
Australia Squad for last 2 Tests vs India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. युवा सैम कोंस्टास की स्क्वॉड में एंट्री हुई है, जबकि तीन साल बाद एक खूंखार पेसर भी लौटा है. तीन टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है. पर्थ में भारत ने जीत के साथ सीरीज शुरू की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट जीतकर वापसी और ब्रिस्बेन का मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ रहा. बचे हुए दो मैच क्रमशः मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.
तीन साल बाद लौटा ये पेसर
3 टेस्ट मैच खेल चुके 28 साल के झाय रिचर्डसन तीन साल के लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में लौटे हैं. वह आखिरी बार दिसंबर 2021 में कोई टेस्ट मैच खेले थे. इस तेज गेंदबाज ने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. हालांकि, अब तक तीन मैचों में 11 विकेट चटका चुके रिचर्डसन को भारत के खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं. ये देखना दिलचस्प होगा.
इस युवा को मिल सकता है डेब्यू का चांस
ऑस्ट्रेलिया ने 70 से अधिक साल में अपने सबसे युवा टेस्ट बल्लेबाजी डेब्यू के लिए तैयार है सैम कोंस्टास को आखिरी दो मैचों के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया है. कोंस्टास को सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी की जगह शामिल किया गया है. मैकस्वीनी को अपने इंटरनेशनल करियर की खराब शुरुआत के बाद टीम से बाहर कर दिया गया.
इस पेसर की भी वापसी
मेलबर्न और सिडनी में होने वाले मुकाबलों के लिए तेज गेंदबाज सीन एबॉट की भी टीम में वापसी हुई है. साथ ही तस्मानिया के अनकैप्ड ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें एडिलेड में दूसरे टेस्ट से पहले शामिल किया गया था. ब्रिस्बेन में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट के दौरान जोश हेजलवुड को पिंडली में चोट लगी, जिसके चलते वह सीरीज से बाहर हो गए हैं.
आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर