VIDEO : ईडन गार्डन्स ही नहीं, जयपुर का यह मैदान भी नहीं भूल पाए होंगे `कंगारू`
भारत के लिए विजयी रन जुटाने वाले रोहित शर्मा (नाबाद 141) ने भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली. सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित का यह पहला शतक था और कुल मिलाकर उनके करियर का तीसरा शतक
नई दिल्ली : टीम इंडिया इस समय अपने सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रही है. भारत ने हाल ही में हुए 5 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से करारी मात दी. इसके साथ ही 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, जबकि तीसरा मैच ड्रॉ हो गया. इस कारण यह सीरीज बराबर रही और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 मैचों की ट्रॉफी को शेयर किया. यूं तो ऑस्ट्रेलिया का हर भारत दौरा यादगार ही होता है, लेकिन 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ ऐसे धूल चटाई थी, जो रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुई थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को कैसे मिली थी आज के ही दिन दूसरी जीत
यह मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था. इस शानदार वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी मात दी थी. भारतीय क्रिकेट टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत थी. साथ ही, वनडे क्रिकेट में भारत की यह सबसे बड़ी जीत थी. इस मैच के आकर्षण विराट कोहली और रोहित शर्मा रहे थे, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी. बता दें कि इससे पहले भारत ने 18 मार्च 2012 को मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 329 रनों के लक्ष्य को दो विकेट पर 330 रन बनाकर सफलतापूर्वक हासिल किया था.
VIDEO : जानिए, कब-कब हुआ स्टंप के 'शिकारी' का शिकार
सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 360 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने एक विकेट पर 39 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. भारतीय बल्लेबाज पूरे मैच के दौरान आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी रहे.
VIDEO : टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, इस 'कंगारू' ने तोड़ी थी कमर
भारतीय टीम का एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (95) के रूप में गिरा. धवन 176 के कुल योग पर जेम्स फॉल्कनर की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. धवन ने 86 गेंदों पर 14 चौके लगाए. धवन के बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली (नाबाद 100) ने मैच की गति को जरा भी कम नहीं होने दिया. कोहली ने 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल रहे.
भारत के लिए विजयी रन जुटाने वाले रोहित शर्मा (नाबाद 141) ने भी बेहतरीन शतकीय पारी खेली. सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित का यह पहला शतक था और कुल मिलाकर उनके करियर का तीसरा शतक. रोहित ने 102 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और कुल 123 गेंदों की पारी में 17 चौके तथा चार छक्के लगाए. रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 186 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को अभूतपूर्व जीत दिलाई थी.
16 अक्टूबर 2013 को जयपुर में भी उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट पर 362 जबकि ,30 अक्तूबर 2013 में नागपुर में चार विकेट पर 351 रन बनाकर जीत दर्ज की थी.