Champions Trophy 2025: जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी में चेयरमैन की कुर्सी संभालेंगे. ये खबर आते ही पाकिस्तान की उम्मीदें चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बढ़ गई हैं. पूर्व पाक क्रिकेटर ने इस मामले पर गारंटी दी है कि भारत, पाकस्तान आएगा. पाकिस्तान लगभग तीन दशकों में पहली बार घरेलू धरती पर ICC इवेंट की मेजबानी करने के लिए बेताब है. लेकिन इस मुद्दे ने तूल पकड़रखा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC चेयरमैन पद संभालेंगे जय शाह


BCCI के पाकिस्तान जाने की इच्छा न होने के बारे में चारो तरफ फैली हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत अपना खेल किसी तटस्थ स्थान पर खेलना चाहता है. BCCI सचिव जय शाह के नए ICC चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुने गए. जिसके बाद कई फैंस ने कयास लगाया कि भारतीय टीम किसी हालत में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान की उम्मीदें इसके बाद दूनी हो गई हैं. इसकी वजह पूर्व पाक कप्तान राशिद लतीफ ने डिटेल में समझाई है. 


क्या बोले राशिद लतीफ


'कॉट बिहाइंड' YouTube चैनल पर बोलते हुए लतीफ ने कहा, 'अगर जय शाह निर्विरोध चुने गए हैं, तो इसका मतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी अपना समर्थन दिया है. मुझे लगता है कि यह संभावना नहीं है कि वह भारत के पाकिस्तान न जाने की घोषणा पर हस्ताक्षर करेंगे. मुझे लगता है कि हमें 50% पुष्टि मिल गई है कि भारत पाकिस्तान आ रहा है.जय शाह का काम अब तक क्रिकेट के लिए फायदेमंद रहा है, चाहे वह BCCI के लिए हो या ICC के लिए.' 


भारत ने कब किया था पाकिस्तान का दौरा


1996 क्रिकेट विश्व कप की सह-मेजबानी के बाद से पाकिस्तान ने किसी बड़े ICC इवेंट की मेजबानी नहीं की है. हालांकि, उन्होंने 2023 एशिया कप की मेजबानी की. लेकिन भारत पाकिस्तान नहीं गया था और मुकाबले श्रीलंका में खेले थे. भारत ने आखिरी बार 2008 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा की थी.