मेलबर्न में महारिकॉर्ड बनाएंगे जसप्रीत बुमराह! 1 विकेट लेते ही महान खिलाड़ी से हो जाएंगे आगे
Advertisement
trendingNow12569298

मेलबर्न में महारिकॉर्ड बनाएंगे जसप्रीत बुमराह! 1 विकेट लेते ही महान खिलाड़ी से हो जाएंगे आगे

Jaspreet Bumrah, India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच में सबकी नजर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर होगी.

मेलबर्न में महारिकॉर्ड बनाएंगे जसप्रीत बुमराह! 1 विकेट लेते ही महान खिलाड़ी से हो जाएंगे आगे

Jaspreet Bumrah, India vs Australia 4th Test:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच में सबकी नजर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर होगी. वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 3 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने इतने ही मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में बुमराह का जलवा

बुमराह ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बड़े से बड़े खिलाड़ियों को परेशान किया है. ओपनर्स को तो उन्होंने टिकने ही नहीं दिया है. स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन भी उनके सामने बेबस नजर आए हैं. वह मौजूदा दौरे पर कंगारू टीम को परेशान करने वाले भारत के इकलौते गेंदबाज हैं. बुमराह ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 8 लिए थे. उसके बाद एडिलेड में दूसरे टेस्ट में 4 और ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट में 9 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: 130 बॉल पर 170 रन...दिल्ली के खिलाफ ही गरजा दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर का बल्ला, मुकेश की खतरनाक बॉलिंग

कुंबले से आगे निकलने का मौका

बुमराह के पास मेलबर्न में एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है. एमसीजी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह और महान खिलाड़ी अनिल कुंबले की बराबरी है. दोनों ने इस मैदान पर 15-15 विकेट चटकाए हैं. बुमराह एक विकेट लेते ही कुंबले से आगे निकल जाएंगे. इन दोनों के बाद पूर्व कप्तान कपिल देव और पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 14-14 विकेट झटकाए हैं. उमेश यादव के नाम यहां 13 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें: ​टीम इंडिया के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत...राहुल की जगह कौन करेगा ओपनिंग? रेस में ये 2 बल्लेबाज

कपिल देव का भी तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

इसके अलावा बुमराह के पास भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक और कीर्तिमान स्थापित करने का सुनहरा मौका है. वह कपिल देव के एक रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने 50वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. बुमराह की बात करें तो उनके नाम 43 टेस्ट मैचों में 194 विकेट हैं. वह छह विकेट लेते ही कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि 50 टेस्ट पूरे होने से पहले ही 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे.

Trending news