IND vs AUS: वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है, जिसके बाद अब क्रिकेट फैंस की नजर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में एक घातक बल्लेबाज की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होगी. टीम इंडिया का ये बल्लेबाज अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकता है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले टी20 मैच में होगी इस घातक बल्लेबाज की एंट्री


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग का मौका मिलेगा. यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए महज 9 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं, लेकिन उन्होंने जो धुआंधार बल्लेबाजी की है उसका हर कोई कायल है. यशस्वी जायसवाल अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम इंडिया की कप्तानी है. 


ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर


कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में विस्फोटक और खतरनाक ओपनर यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 167.57 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी जायसवाल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. ये प्लेयर क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देता है. 


भारत के अगले स्टार ओपनर बन सकते हैं


यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 में शानदार खेल का नमूना पेश किया था. यशस्वी जायसवाल भारत के अगले स्टार ओपनर बन सकते हैं. यशस्वी जायसवाल एक बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं और ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होते हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 के 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन कूटे हैं, जिसमें 82 चौके और 26 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL 2023 में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल का IPL 2023 में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है.


भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल सीरीज


पहला टी20 मैच - 23 नवंबर, शाम 7.00 बजे, विशाखापत्तनम


दूसरा टी20 मैच - 26 नवंबर, शाम 7.00 बजे, तिरुवनंतपुरम


तीसरा टी20 मैच - 28 नवंबर, शाम 7.00 बजे, गुवाहाटी 


चौथा टी20 मैच - 1 दिसंबर, शाम 7.00 बजे, नागपुर 


पांचवां टी20 मैच - 3 दिसंबर, शाम 7.00 बजे, हैदराबाद