दूसरे टेस्ट में इस पिच पर खेलेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया! मैच से पहले सामने आई भयानक Photos
टीम इंडिया एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट को 295 रनों के बड़े अंतर से जीतने के बाद भारत अब एडिलेड में पिंक बॉल से दूधिया रोशनी में मैच खेलेगा. डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है.
टीम इंडिया एडिलेड में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट को 295 रनों के बड़े अंतर से जीतने के बाद भारत अब एडिलेड में पिंक बॉल से दूधिया रोशनी में मैच खेलेगा. डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है. ऑस्ट्रेलिया कभी भी पिंक बॉल से खेला गया टेस्ट मैच नहीं हारा है. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेला था तब वह उस मुकाबले की दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी. कंगारुओं ने उस मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से मात दी थी.
दूसरे टेस्ट में इस पिच पर खेलेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया!
एडिलेड की पिच एक बार फिर बल्लेबाजों को चौंकाने के लिए तैयार है. एडिलेड से पिच की कुछ भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. एडिलेड की इस पिच पर काफी घास भी है. एडिलेड की इस पिच पर पिंक बॉल से गेंदबाजी की जाएगी तो यहां तेज गेंदबाजों को जबरदस्त स्विंग और बाउंस मिलने की उम्मीद है. सोशल मीडिया पर एडिलेड की पिच की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ऑस्ट्रेलिया अगर टीम इंडिया को घास वाली पिच देता है तो यह खुद उसके लिए ही घाटे का सौदा रहेगा. कंगारुओं के जहन में पर्थ टेस्ट की तस्वीर जरूर होगी, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से पीटा था.
भारत ने पिंक बॉल से खेला प्रैक्टिस मैच
बता दें कि इससे पहले शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के खिलाफ बारिश से बाधित पिंक बॉल मैच में अर्धशतक के साथ अपनी अंगूठे की चोट से जुड़ी चिंताओं को दूर किया, जबकि कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता. यह देखना होगा कि रोहित एडिलेड में शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए उतरते हैं या नहीं. ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के खिलाफ पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन मैच को 46 ओवर का कर दिया गया. ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन ने भारत को 241 रन का लक्ष्य दिया जो टीम इंडिया ने 42.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम ने इसके बाद पूरे ओवर बल्लेबाजी की और 46 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बनाए.
अश्विन ने नेट पर कोहली को गेंदबाजी की
ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन की ओर से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने के दावेदार सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास ने 97 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के से 107 रन की पारी खेली. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रणनीति के तहत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मुकाबले के लिए नहीं उतारा और इन दोनों ने नेट पर एक दूसरे का सामना किया. पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी नेट पर कोहली को गेंदबाजी की. अश्विन ने 2020-21 में एडिलेड में भारत के गुलाबी गेंद के पिछले टेस्ट में चार विकेट चटकाए थे. रविंद्र जडेजा ने हालांकि अभ्यास मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की. उन्होंने पांच ओवर में 32 रन पर एक विकेट चटकाने के अलावा 27 रन भी बनाए.