CSK ने किया रिजेक्ट तो एशिया कप में मचा दी तबाही, ठोकी तूफानी फिफ्टी, वैभव सूर्यवंशी फिर फेल
Advertisement
trendingNow12540018

CSK ने किया रिजेक्ट तो एशिया कप में मचा दी तबाही, ठोकी तूफानी फिफ्टी, वैभव सूर्यवंशी फिर फेल

ACC U19 Asia Cup 2024: अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला जापान से हुआ. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए उतरी. जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

CSK ने किया रिजेक्ट तो एशिया कप में मचा दी तबाही, ठोकी तूफानी फिफ्टी, वैभव सूर्यवंशी फिर फेल

ACC U19 Asia Cup 2024: अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला जापान से हुआ. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए उतरी. जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने तूफानी शुरुआत की और जापान के गेंदबाजों को जमकर धोया. पहले मैच में अप्रत्याशित हार के बाद टीम इंडिया से जोरदार बाउंस बैक की उम्मीद थी. ओपनिंग करने आए आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा ही किया.

धमाकेदार शुरुआत

जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आयुष और वैभव ने तो मिलकर इसके बाद उसकी गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. शारजाह में दोनों बल्लेबाजों ने 44 गेंद पर ही 65 रन की साझेदारी कर दी. भारत को पहला झटका वैभव के रूप में लगा. वह आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए. वैभव ने 23 गेंद पर 23 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. दूसरे छोर पर आयुष ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने 29 गेंद पर 54 रन बनाए. इसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं. आयुष ने 186.21 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

ये भी पढ़ें: WTC Final Scenarios Explained: फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? रोहित शर्मा के सामने ये 4 समीकरण, मिल जाएगा लंदन का टिकट
 

आईपीएल में बिके थे वैभव

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है. बिहार के 13 वर्षीय खिलाड़ी को खरीदने के लिए राजस्थान की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. उसके बाद से वह लगातार फेल हो रहे हैं. ऑक्शन से एक दिन पहले वैभव राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 13 रन पर आउट हुए थे. ऑक्शन के बाद वह अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद अब वह 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें: 'वहीं उन्हें मारके आओ...', चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर शोएब अख्तर के बिगड़े बोल, टीवी चैनल पर खोया आपा

सीएसके से आया था बुलावा

आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले आयुष म्हात्रे ने सुर्खियां बटोरीं थी. पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया था. खबरें चल रही थीं कि एमएस धोनी उनकी बल्लेबाजी शैली और तकनीक से प्रभावित हैं.नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी उन पर बोली लगा सकती है. हालांकि, जब म्हात्रे नीलामी में आए तो सीएसके ने उन पर बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रह गए.

 

Trending news