IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में मेलबर्न में हार के बाद टीम इंडिया ने अपनी पकड़ खो दी. अब सीरीज को ड्रॉ के करने के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है. पिछले 4 टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में बड़े बदलाव देखने को मिले. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ड्रॉप होने पर सबसे बड़ा मुद्दा साबित हुए. अब 5वें टेस्ट में उनकी वापसी पर प्लेइंग-XI में एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है. दोनों टीमें निर्णायक मुकाबले में 3 जनवरी से सिडनी में खेलने उतरेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसी होगी पिच? 


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में स्पिनर्स को कुछ समय बाद मदद मिलती है. ऐसे में रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग-XI की गुत्थी सुलझाना काफी मुश्किल हो जाएगा. पिछले टेस्ट में गिल को बिठाकर प्लेइंग-XI में वाशिंगटन सुंदर को तरजीह दी गई थी. जिसके बाद खूब सवाल उठाए गए, क्योंकि गिल पिछले एक साल में टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. 


रोहित को करना होगा चुनाव


रोहित शर्मा के लिए यह एक कठिन फैसला होगा. यदि भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के साथ मैदान में उतरती है तो गिल का प्लेइंग-XI में होना तय है. यदि पिच के हिसाब से निर्णय लिया जाता है तो शुभमन गिल को फिर से बैठना पड़ सकता है क्योंगि बैटिंग ऑलराउंडर सुंदर या तनुष कोटियन, रवींद्र जडेजा के पार्टनर हो सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा प्लेइंग-XI की गुत्थी कैसे सुलझाते हैं. 


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: मेलबर्न में हम कहां हारे... रवि शास्त्री ने बताए 3 'गुनहगार', पैर पर मारी कुल्हाड़ी


सिडनी टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI


रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.