India vs Australia Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने पहला मुकाबला पर्थ में 295 रन से अपने नाम किया था. इसके बाद दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया और टीम इंडिया को 10 विकेट की करारी हार मिली थी. सीरीज में अब तीन मैच बाकी हैं. ब्रिस्बेन के बाद बाकी दो बचे मुकाबले मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन होगा जमावड़ा


मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला मुकाबला न्यू ईयर सेलिब्रेशन से ठीक पहले होगा. 26 दिसंबर को इस मुकाबले की शुरुआत होगी. चौथे टेस्ट के पहले दिन (बॉक्सिंग डे) पर सबकी नजरें होंगी. मुकाबले के पहले दिन के लिए सभी टिकट बिक गए हैं. इससे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की इस सीरीज के प्रति लोगों की दिलचस्पी का पता चलता है. इस स्टे़डियम की दर्शक क्षमता 1 लाख है.


ये भी पढ़ें: खतरे में रोहित शर्मा की कप्तानी? जसप्रीत बुमराह को लेकर घिरे हिटमैन, पूर्व ओपनर ने उठाए सवाल


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा?


टिकटों की यह भारी मांग ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में शानदार वापसी के बाद देखने को मिली है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले इन दोनों टीम के बीच शनिवार से ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, ''बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन के आम जनता के लिए उपलब्ध सभी टिकट बिक गए हैं. 24 दिसंबर को आम जनता के लिए कुछ और टिकट जारी किए जा सकते हैं.''


 



 


ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सिराज पर लगा जुर्माना तो भड़के हरभजन सिंह, आईसीसी को बुरी तरह लताड़ा


मेलबर्न में भारत का रिकॉर्ड


ऑस्ट्रेलिया में अन्य ग्राउंड्स की तुलना में मेलबर्न भारतीय टीम के लिए लकी साबित हुआ है. यहां टीम इंडिया को 4 मैचों में जीत हासिल हुई है. भारत ने 14 मैच खेले हैं और 8 हारे हैं. 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. पिछली बार 2020 में जब दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने हुई थीं तब टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी.