Atul Subhash Suicide Case: बीते दिन जब अतुल के ससुराल के घर के बाहर मीडिया वालों का जमावड़ा लगा तो साला और सास धमकाते नजर आए थे. परिजनों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और केस दर्ज करने की धमकी दे दी थी.
Trending Photos
Atul Subhash Suicide Case: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. अतुल सुभाष के भाई की तहरीर पर जौनपुर में रहने वाले ससुरालीजनों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. कल तक जो ससुरालीजन मीडिया को धमका रहे थे, वह रात होते ही गिरफ्तारी के फरार हो गए. अतुल सुभाष के साले और सास रात के अंधेरे में बाइक से भागते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं.
रात के अंधेरे में फरार हो गए ससुराल वाले
तस्वीरों में देख जा सकता है कि अतुल सुभाष की सास और साला अनुराग सिंघानिया बाइक से भाग रहे हैं. वहीं, बेंगलुरु में सुभाष के ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अब ससुरालवालों को गिरफ्तारी का डर सता रहा है. बेंगलुरु पुलिस ने जौनपुर पुलिस से भी संपर्क साध लिया है. ऐसे में गिरफ्तारी की डर से अतुल के ससुराल वाले फरार हो गए हैं.
सुसाइड नोट में पत्नी निकिता और ससुराल वालों को ठहराया मौत का जिम्मेदार
बता दें कि बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अतुल सुभाष की ससुराल यूपी के जौनपुर के नगर कोतवाली के खोवा मंडी में है. अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता, सास और साले को खुद की मौत का जिम्मेदार ठहराते सुसाइड कर लिया था. सुभाष ने करीब एक घंटा 20 मिनट का वीडियो भी पोस्ट किया था. साथ ही 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा है. सुसाइड नोट में अतुल ने बताया कि पत्नी निकिता और उसके परिवार वालों ने उनपर घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश और दहेज प्रताड़ना समेत 9 मामले दर्ज कराए हैं. पत्नी और ससुराल वाले किसी न किसी बहाने पैसे मांगते रहते थे.
मीडिया वालों को धमकाने का वीडियो भी हो गया था वायरल
पूरा मामला प्रकाश में आया तो मीडिया का जमावड़ा सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के घर के बाहर लग गया. इस दौरान निकिता की मां और भाई से मीडिया वालों से बहस भी हो गई थी. अतुल सुभाष की सास और साले का मीडिया वालों को धमकाने का वीडियो भी वायरल हो गया था. अब अतुल का साला अनुराग और सास घर में ताला लगाकर फरार हो गए है. अनुराग ने मां का इलाज कराने की बात कहकर बाइक से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें : Video: 'तुम पर भी केस कर देंगे'...सुसाइड करने वाले इंजीनियर के ससुरालवालों का धमकी भरा तेवर