जीत नहीं पा रहा तो जुबानी जंग रहा ऑस्ट्रेलिया, लड़ाई हुई माइक में कैद
नई दिल्ली। भारत के आगे बेबस नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने के लिए हर तरह का पैंतरा अपना रही है और इसमें जुबानी जंग भी शामिल है. सूत्रों की माने तो दोनों टीमों के बीच क्रिकेट से ज्यादा माइंड गेम खेला जाता है. जुबानी का जंग का ऐसा ही मामला तब सामने आया जब मैच में खेल भावना को ताक पर रखते हुए खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. दरअसल, टीम इंडिया कोलकाता वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज कर रही थी इस दौरान भारत के 3 विकेट गिर चुके थे और क्रीज पर विराट कोहली और केदार जाधव बल्लेबाजी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: VIDEO: अगर MS धोनी नहीं कहते ये बात तो हैट्रिक नहीं ले पाते कुलदीप यादव
जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था तब पारी के 33वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस की एक गेंद केदार जाधव से मिस होते हुए विकेटकीपर मैथ्यू वेड से छिटक गई और नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े विराट कोहली ने दौड़ कर 1 रन ले लिया. इस बात पर खिसियाए स्टोइनिस ने कोहली से कुछ कहा और ठीक इसके बाद मैथ्यू वेड ने विराट कोहली पर जुबानी हमला शुरू कर दिया, जो स्टंप के माइक में रिकॉर्ड हो गया.
यह भी पढ़ें: VIDEO: 10 साल पहले धोनी ने लिया था ऐसा फैसला, दुनिया में बजा था भारत का डंका
मैथ्यू वेड ने कोहली को कहा, “मैं तुम्हारी तरह ड्रेसिंग रूम में परेशान हो सकता हूं और मैदान पर रो भी सकता हूं. सभी को तुम्हारे लिए दुख होगा. जिसके जवाब में कोहली ने कहा, तुम्हारे दिमाग में जो भी बात हो मुझे उससे कोई लेना देना नहीं है. मैं मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए रन बनाना चाहता हूं और वो रन कहीं से भी आए.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की कमर तोड़ दी थी. 253 रनों का पीछे करने उतरे कंगारू जब 32वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना चुके थे तो उस समय कप्तान कोहली ने ओवर कुलदीप यादव को दिया. कुलदीप ने एक के बाद एक तीन विकेट झटके और नया इतिहास रचते हुए ऐतिहासिक हैट्रिक ली थी. इससे पहले इसी मैदान पर कपिल देव साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ ये कारनाम कर चुके हैं.