India vs Bangladesh 2nd Test: भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले टेस्ट मैच पर भारत ने शिकंजा कस दिया है. टीम इंडिया ने चटगांव में सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच की दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की. इससे बांग्लादेश को 513 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला. इस बीच खबर है कि मेजबान टीम की कप्तानी संभाल रहे अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सीरीज के अगले मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उनके अलावा तेज गेंदबाज इबादत हुसैन भी चोटिल हैं और उनका भी मीरपुर में होने वाले अगले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाकिब और इबादत नहीं खेलेंगे अगला मैच


भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों को लगातार चोट लग रही हैं. इसी लिस्ट में बांग्लादेश के दो और खिलाड़ी भी शामिल हैं जो अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज इबादत हुसैन के मीरपुर टेस्ट में नहीं खेलने से मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. दोनों स्टार खिलाड़ी चोटिल हैं और चटगांव में दूसरी पारी में एक भी ओवर नहीं फेंक पाए. 


अंतिम मिनटों में बदला फैसला


शाकिब अल हसन ने पहली पारी में केवल 12 ओवर फेंके थे. वह वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि पसली और कंधे की समस्याओं से जूझने के बावजूद उन्होंने पहले टेस्ट में हिस्सा लेने का फैसला किया. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब पहले टेस्ट में खेलने से हिचकिचा रहे थे लेकिन आखिरी मिनटों में उन्होंने फैसला लिया.


भारत ने कसा शिकंजा


मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाए. इसके बाद कुलदीप यादव के 5 विकेट की बदौलत बांग्लादेश की पहली पारी महज 150 रन पर सिमट गई. भारत ने फिर शुभमन गिल (110) और चेतेश्वर पुजारा (102*) के शतकों की बदौलत 2 विकेट पर 258 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य मिला है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 42 रन बना लिए.  


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं