Ind vs Eng: Team India के लिए घातक साबित हुआ ये प्लान, Virat Kohli की कप्तानी पर उठे सवाल
India vs England 1st T20I: टीम इंडिया (Team India) तीन स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के साथ उतरी. टेस्ट सीरीज में जीत के हीरो अक्षर पटेल (Axar Patel) ने तीन ओवर में 24 रन दिए और विकेट नहीं ले सके.
अहमदाबाद: इंग्लैंड ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली. मैच में ओस महत्वपूर्ण रहता है, इसके बाद भी टीम इंडिया (Team India) तीन स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के साथ उतरी. टेस्ट सीरीज में जीत के हीरो अक्षर पटेल (Axar Patel) ने तीन ओवर में 24 रन दिए और विकेट नहीं ले सके.
कोहली का प्लान बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ
चहल काफी महंगे साबित हुए और चार ओवर में उन्होंने 44 रन दे डाले. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक स्पिन गेंदबाज के साथ उतरी थी. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में विराट कोहली का तीन स्पिनरों को उतारने का प्लान बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ. विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल भी उठ रहे हैं. इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने इन्फॉर्म रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जो टीम इंडिया (Team India) के लिए घातक साबित हुआ.
इंग्लैंड ने आसानी से जीता मैच
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन ही बना सकी, जिसमें 67 रन अय्यर के बल्ले से निकले. जवाब में इंग्लैंड ने मुकाबले को बिल्कुल एकतरफा बनाते हुए दो विकेट खोकर 27 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम कभी भी मुश्किल में नहीं दिखी.