टी20 टीम में डेब्यू करेगा घातक ऑलराउंडर! हार्दिक दे सकता है टेंशन, तलवार की तरह चलाता है बल्ला
Advertisement
trendingNow12502136

टी20 टीम में डेब्यू करेगा घातक ऑलराउंडर! हार्दिक दे सकता है टेंशन, तलवार की तरह चलाता है बल्ला

India vs South Africa: एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार के बाद चेहरा छिपाने पर मजबूर है. दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव की टी20 टीम विजयरथ पर सवार है. टीम में एक से बढ़कर एक युवा प्लेयर्स को मौका मिल रहा है. एक ऐसा ऑलरांउंडर भी गया है जो हार्दिक पांड्या को टेंशन दे सकता है. 

 

Team India

IND vs SA 1st Test: एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से हार के बाद चेहरा छिपाने पर मजबूर है. दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव की टी20 टीम विजयरथ पर सवार है. टीम में एक से बढ़कर एक युवा प्लेयर्स को मौका मिल रहा है. 8 नवंबर से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी, जिसमें कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे. लेकिन एक ऐसा ऑलरांउंडर भी गया है जो हार्दिक पांड्या को टेंशन दे सकता है. इमर्जिंग एशिया कप में धुआंधार प्रदर्शन करते ही इस खिलाड़ी की टीम इंडिया के स्क्वाड में साउथ अफ्रीका सीरीज में जगह मिल गई. 

विदेश में बजाया डंका

हाल ही में इंडिया ए की टीम इमर्जिंग एशिया कप में खिताबी जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष करती नजर आई थी. टीम इंडिया ने लगभग बिना मैच गंवाए सेमीफाइनल में एंट्री की. इस दौरान युवा बल्लेबाज रमनदीप सिंह ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींच लिया. सेमीफाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज जब फ्लॉप नजर आए तो रमनदीप ने अफगानी टीम की सांसे अटका दी थीं. 

रमनदीप ने ठोके थे 64 रन

टीम इंडिया सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के लिए पापड़ बेलती नजर आ रही थी. इस दौरान रमनदीप ने चौकों छक्कों की बौछार कर दी. उन्होंने ताबड़तोड़ 64 रन की पारी खेल मैच में जान डाल दी. हालांकि, इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 

तेज गेंदबाजी में भी माहिर

रमनदीप सिंह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए हार्दिक पांड्या के बाद अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप के 4 मैच में 3 विकेट अपने नाम किए जबकि 94 रन भी ठोक डाले जिसमें एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी. 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल.

Trending news