लंदन: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की टीम डरी हुई है. भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बनाये हुए है. इंग्लैंड पर भारत के खिलाफ 14 साल में पहली बार अपने घर में टेस्ट सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए अपनी टीम में उस स्पिनर को शामिल किया है, जिसने इस साल फरवरी में भारत दौरे पर कहर मचाया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के लिए खतरा होगा ये खिलाड़ी


इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए अपनी टीम में लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जैक लीच को शामिल किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. जैक लीच ने इस साल फरवरी में भारत दौरे पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए टेस्ट सीरीज में 18 विकेट लिए थे. 


इंग्लैंड ने किए बड़े-बड़े बदलाव 


इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को टीम से बाहर कर दिया है. सैम बिलिंग्स को चौथे टेस्ट के लिए टीम में लिया गया था, उन्हें काउंटी खेलने के लिए वापस भेजा गया है. बटलर जो लंकाशायर का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर रहे थे. इंग्लैंड को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के बाद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. सीरीज बराबर करने के लिए इंग्लैंड का आखिरी मैच जीतना जरूरी है.


पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:


जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डेन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रैग ओवरटोन, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.