India vs Ireland 2nd T20: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब मैदान में खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है. इस मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने प्लेइंग 11 में एक भी बदलाव नहीं किया है.  ऐसे में टीम का एक खिलाड़ी एक बार फिर अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे टी20 मैच में भी नहीं मिली जगह


सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. ऐसे में माना जा रहा था कि दूसरे टी20 में 26 साल के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. आवेश खान (Avesh Khan) ने टीम इंडिया के लिए इस साल एक भी मैच नहीं खेला है. लेकिन वह दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में भी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. आवेश खान (Avesh Khan) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दौरान खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.


टीम इंडिया के लिए अभी तक का प्रदर्शन


आवेश खान (Avesh Khan) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 15 टी20 और 5 वनडे मैच खेले हैं. इन टी20 मैचों में आवेश खान (Avesh Khan) ने 9.11 की इकॉनमी से रन देते हुए 13 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, वनडे में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं.  


दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI:


ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.


दूसरे टी20 के लिए आयरलैंड की प्लेइंग XI:


एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और बेंजामिन व्हाइट.