India vs New Zealand 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. इस खिलाड़ी ने पहले वनडे मैच में बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ दिया है. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने बड़े भरोसे के साथ इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था, लेकिन एक झटके में ही इस खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का भरोसा तोड़ दिया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कप्तान रोहित शर्मा से हो गई बड़ी गलती


अब अगले वनडे मैच से इस खिलाड़ी का टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटना तय माना जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रखकर और रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने बड़े भरोसे के साथ ईशान किशन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था, लेकिन ईशान किशन महज 5 रन बनाकर आउट हो गए और बीच मझधार में टीम इंडिया को छोड़कर चलते बने. विराट कोहली के आउट होने के बाद ईशान किशन पर टीम इंडिया को संभालने का जिम्मा था, लेकिन वह महज 5 रन बनाकर ही आउट हो गए. 


इस खिलाड़ी को पहले वनडे में मौका देकर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी


विराट कोहली जब आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 88 रन पर 2 विकेट था और तब क्रीज पर ईशान किशन बल्लेबाजी के लिए आए. ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे मैच में सबसे तेज वनडे दोहरा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और फैंस को भी ईशान किशन से बेहद विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन ये बल्लेबाज महज 5 रन बनाकर आउट हो गया. ईशान किशन को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को नंबर 4 जैसी अहम बल्लेबाजी पोजीशन पर उतारकर बड़ा रिस्क लिया था और ईशान किशन ने कप्तान और कोच को भरोसे को तोड़ दिया है.


ईशान किशन के साथ दिक्कत ये है कि वह लगातार बड़ी पारियां खेलने में नाकाम हो रहे हैं. ऐसे में अगले वनडे मैच में ईशान किशन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाना बेहद जरूरी है और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए. 29 साल के केएस भरत घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की टीम से खेलते हैं. केएस भरत ने 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में  1950 रन बनाए हैं. केएस भरत ने लिस्ट ए में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए.