IND vs NZ: रोहित शर्मा की कप्तानी से खुश नहीं ये दिग्गज, इस फैसले को बताया सरासर गलत
रोहित शर्मा ने बतौर फुल टाइम टी20 कप्तान अपने पहले ही मैच में भले ही टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाई हो, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी से खुश नहीं हैं.
नई दिल्ली: रोहित शर्मा ने बतौर फुल टाइम टी20 कप्तान अपने पहले ही मैच में भले ही टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाई हो, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हिटमैन की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. भारत के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी से खुश नहीं हैं. आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा के एक फैसले को गलत बताया है. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका तो मिला, लेकिन उन्हें रोहित शर्मा ने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं दी.
रोहित शर्मा की कप्तानी से खुश नहीं ये दिग्गज
आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा अक्सर गलती करते नहीं हैं, लेकिन इस बार उनसे ये बड़ी गलती हो गई. आकाश चोपड़ा के मुताबिक रोहित शर्मा ने वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराकर गलती कर दी. दरअसल, वेंकटेश अय्यर को हार्दिक पांड्या की जगह बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. वेंकटेश अय्यर विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ गजब की बॉलिंग में भी माहिर हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल
भारतीय टीम में वेंकटेश अय्यर को छठे गेंदबाजी ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा ने उन्हें एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं दी. आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'रोहित शर्मा ने वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराकर बड़ी गलती कर दी. इस भारतीय टीम को एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत है और इसीलिए रोहित शर्मा ने वेंकटेश अय्यर को छठे नंबर पर खिलाया. हालांकि रोहित शर्मा ने वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी नहीं कराई.'
इस फैसले को बताया सरासर गलत
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'मैं यही कहूंगा कि रोहित शर्मा ने शायद पहली बार कोई गलती है, क्योकि आमतौर पर उनकी कप्तानी काफी शानदार होती है. वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती थी. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग कर रही थी और विरोधी टीम दबाव में भी थी. इसीलिए आपको उनसे गेंदबाजी करानी चाहिए थी, क्योंकि दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज लय में नहीं थे.'
टीम इंडिया की धमाकेदार जीत
बता दें कि भारत ने पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा रहे जिन्होंने क्रमश: 62 और 48 रन की पारियां खेलीं. सूर्यकुमार ने 40 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े जबकि रोहित ने 36 गेंदों का सामना करके 5 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन फिफ्टी लगाने से महज 2 रनों से चूक गए.
न्यूजीलैंड को चटाई धूल
केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर सहज नहीं दिखे और पांच रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिए. पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने आते ही डेरिल मिशेल को चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में रविंद्र रचिन को कैच दे बैठे. इसके बाद हालांकि ऋषभ पंत ने विजयी रन बनाकर भारत को जीत दिलाई. इससे पहले मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रन बनाए.