Rain at Wellington, IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच शुक्रवार को बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. इससे क्रिकेट फैंस को मायूसी हाथ लगी. वेलिंगटन में मैच शुरू होने से पहले ही जबर्दस्त बारिश हो रही थी और इंद्र देवता आखिर तक क्रिकेट प्रेमियों पर दयालु नहीं रहे. आखिरकार मैच अधिकारियों को बाद में मुकाबला रद्द करने का फैसला ही लेना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार होती रही बारिश


यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 12 बजे शुरू होना था. न्यूजीलैंड के समयानुसार शाम 7 बजे टॉस होना था लेकिन बारिश नहीं रुकी. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में जानकारी भी दी. बाद में पिच को ढंक दिया गया. हालांकि न्यूजीलैंड में अत्याधुनिक सुविधाएं होने के चलते जल्दी ही पानी निकाल लिया जाता लेकिन बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया. आखिरकार मैच को रद्द कर दिया गया. इस बीच खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल के जरिए स्टेडियम में आनंद लिया.


फैंस से मिले खिलाड़ी


जब बारिश हो रही थी और मैच रुका था, तब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने स्टैंड्स में अपने फैंस से मुलाकात की और सेल्फी भी क्लिक कराई. 


 




20 को है मैच


अब दोनों टीमें माउंट माउंगानुई के लिए रवाना होंगी जहां 20 नवंबर को सीरीज का दूसरा टी20 मैच बे-ओवल मैदान पर खेला जाएगा. उम्मीद है कि रविवार को होने वाले उस मुकाबले के दौरान माउंट माउंगानुई में बेहतर मौसम देखने को मिलेगा और क्रिकेट फैंस मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर