Nagpur South West Election Result: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से जीत गये हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल गुडाधे पाटिल को 39,710 मतों के अंतर से हराया है.
Trending Photos
Devendra Fadnavis Election Result 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से जीत गये हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल गुडाधे पाटिल को 39,710 मतों के अंतर से हराया है. फडणवीस को 1,29,401 वोट मिले, जबकि पाटिल को 89,691 वोट मिले. हालांकि 2019 के चुनाव में उन्होंने इससे अधिक मतों के अंतर के साथ जीत हासिल की थी. इस चुनाव में उपमुख्यमंत्री की जीत का अंतर पिछले चुनाव के मुकाबले 9,643 मत कम है. फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चौथी बार और विधानसभा के लिए छठी बार चुनाव जीते हैं. वह साल 1999 और 2004 में नागपुर पश्चिम सीट से जीते थे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके बेटे को काफी ‘पसंद’ करते हैं और भाजपा में हर कोई चाहता है कि वह महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनें. सत्तारूढ़ गठबंधन के विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत की ओर बढ़ने के बीच नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए सरिता फडणवीस ने कहा कि उनके बेटे (फडणवीस) चुनौतियों पर पार पाना जानते हैं. वह फिलहाल उपमुख्यमंत्री हैं.
उन्होंने कहा, “पार्टी में हर कोई चाहता है कि वह (फडणवीस) अगले मुख्यमंत्री बनें. यह स्पष्ट है कि अन्य लोग भी चाहते हैं कि वह यह भूमिका निभाएं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें काफी पंसद करते हैं और उन्हें बेटे की तरह मानते हैं.” उपमुख्यमंत्री की मां ने कहा कि फडणवीस के अथक परिश्रम और उनके प्रति लोगों के प्यार से यह जीत मिली.
पिछले दो वर्षों से विपक्ष द्वारा उनके बेटे को निशाना बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर सरिता फडणवीस ने कहा, “यही कारण है कि उन्होंने खुद को आधुनिक समय का अभिमन्यु बताया है. वह जानते हैं कि अपने सामने आने वाली चुनौतियों से कैसे पार पाया जाए.” शनिवार के नतीजों के बाद फडणवीस का राजनीतिक कद बढ़ गया है, क्योंकि भाजपा ने इन चुनावों में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. वह 2014 से 2019 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. उनके पिता दिवंगत गंगाधर फडणवीस जनसंघ और भाजपा के नेता थे.