IND vs NZ Day 4 Weather: चौथे दिन चिन्नास्वामी में जमकर पड़ेगी बारिश? टीवी-फोन खोलने से पहले जान लें वेदर अपडेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. चौथा दिन बेहद ही अहम होने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या चौथे दिन के खेल में बारिश विलेन बनेगी या फैंस मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
IND vs NZ 1st Test Day 4 Rain Update: भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार वापसी की है. पहला दिन बारिश के धुलने के बाद दूसरे दिन भारत के लिए बेहद खराब रहा, जब टीम पहली पारी में 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. हालांकि, तीसरे भारत ने बहुत हद तक मैच में अपनी वापसी कराई. पहले मेहमान टीम को 402 रन पर समेटा और इसके बाद स्टंप्स तक 231/3 का स्कोर बना लिया. भले ही भारत अभी भी 125 रन पीछे है, लेकिन ऐसा नहीं है कि मुकाबला जीता नहीं जा सकता. चौथा दिन बेहद ही दिलचस्प होने वाला है, लेकिन डर है कि कहीं बारिश पानी न फेर दे. ऐसे में आइए जानते हैं कैसा मौसम रहने वाला है.
चौथे दिन का मौसम?
टेस्ट मैच के चौथे दिन यानी 19 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना है, लेकिन यह बहुत कम है. एक्यूवेदर के अनुसार दिन की शुरुआत से 15 मिनट पहले सुबह 9 बजे वर्षा की संभावना केवल 2% है. दोपहर 12 बजे और दोपहर 1 बजे यह क्रमशः 4% और 7% तक बढ़ जाती है और दिन चढ़ने के साथ-साथ इसके इसी सीमा के आसपास रहने की उम्मीद है. इस रिपोर्ट के आधार पर बात करें तो फैंस बिना किसी खलल के पूरे दिन का खेल एन्जॉय कर पाएंगे.
पहले दिन का धुला था खेल
टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया था. आलम यह था कि पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका. दूसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो मेजबान टीम बेंगलुरू की अत्यधिक तेज पिचों पर मात्र 46 रन पर ढेर हो गई. 46 रन पर ऑल आउट होने के साथ भारत ने शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. भारत का यह अपने घर में खेलते हुए सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले 1987 में दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए 75 रन उसका सबसे कम स्कोर था.
तीसरे दिन भारत की वापसी
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मैच में अच्छी वापसी कर ली. स्टंप्स तक भारत का दूसरी पारी में स्कोर 231/3 है. हालांकि, टीम अभी भी 125 रन पीछे हैं, लेकिन उसके बाद पहले लीड बराबर करने और इसके बाद जीत के लिए एक अच्छा टारगेट रखने के चांस होगा. बशर्ते उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा है. तीसरे दिन तेज बैटिंग करने वाले सरफराज खान 70 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं, जो चौथे दिन की सुबह एक्शन में होंगे. भारत की बल्लेबाजी से पहले रचिन रवींद्र के शतक से न्यूजीलैंड की पारी 402 रन पर खत्म हुई, जिससे उसे 356 रन की बड़ी बढ़त मिली.