नई दिल्ली: नई दिल्ली: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड को भी तीन वनडे सीरीज में धूल चटाने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 22 अक्टूबर वनडे मैच की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मैच रविवार दोपहर 1.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल का बड़ा खुलासा, कोहली के अलावा धोनी भी कर रहे हैं कप्तानी


टीम इंडिया अगर यह सीरीज जीत जाती है तो पिछले 43 साल में यह पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम लगातार सात द्विपक्षीय वनडे सीरीज में विजय हासिल करेंगी. टीम इंडिया अब तक दो बार लगातार छह-छह सीरीज में खिताब अपने नाम कर चुकी है. बता दें कि राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2007 में और 2007 से लेकर 2009 तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत लगातार छह सीरीज जीत चुका है. 


हालांकि, कोहली बतौर कप्तान राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे क्योंकि इस बार की अब तक मिली लगातार छह जीत में से दो जीत के हीरो महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं. भारत लगातार इन टीमों को सीरीज में धूल चटा चुका है.


जिम्बाब्वे को जिम्बाब्वे में 3-0 से हराया 


न्यूजीलैंड को भारत में 3-2 से हराया 


इंग्लैंड को भारत में 2-1 से हराया 


वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में 3-1 से हराया 


श्रीलंका को श्रीलंका में 5-0 से हराया 


ऑस्ट्रेलिया को भारत में 4-1 से हराया 


कीवियों के साथ खेली जा रही सीरीज के लिए संभावित टीम


भारत : विराटकोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, धवन, जाधव, कार्तिक, धौनी (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर. 


न्यूजीलैंड : केनविलियम्सन (कप्तान), गुप्टिल, ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), एडम मिलने, ईश सोढ़ी, कोलिन मुनरो, हैनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और जॉर्ज वॉर्कर.