नई दिल्ली: भारत को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं. टी20 सीरीज 17 नवंबर से शुरू होकर 21 नवंबर तक चलेगी. बता दें कि न्यूजीलैंड वही टीम है, जिसने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के अलावा दूसरा मैच हराकर टूर्नामेंट से आउट करने में अहम रोल निभाया था. अब भारत के पास न्यूजीलैंड से बदला लेने का मौका है. टीम इंडिया कोशिश करेगी कि न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से हराकर टी20 वर्ल्ड कप की हार के दर्द को कुछ हद तक कम किया जाए. भारत के लिए T20 World Cup 2021 बेहद भयानक साबित हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया में इस खतरनाक गेंदबाज की एंट्री


न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक खतरनाक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है. ये तेज गेंदबाज इतना घातक है कि जल्द ही ये भारत की टी20 टीम से मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज का भी पत्ता काट सकता है. ये तेज गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैं. पिछले कुछ समय से मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है. मोहम्मद सिराज टेस्ट क्रिकेट में लगातार कमाल कर रहे हैं, इसके अलावा सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 फॉर्मेट में लाकर बड़ा और शानदार कदम उठाया है.


बेहतरीन तेज गेंदबाज है ये 


मोहम्मद सिराज टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के एक अहम सदस्य बन गए हैं. पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2021 में भी मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की थी. आईपीएल 2021 में उन्होंने 11 विकेट चटकाए थे. सिराज ने अभी तक आईपीएल में कुल 50 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.74 की औसत से 50 विकेट लिए हैं. वहीं सिराज का बेस्ट बालिंग फिगर 4/32 रहा है. 


भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल


3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज


1. पहला टी20 इंटरनेशनल मैच -  17 नवंबर 2021 - जयपुर - शाम 7 बजे


2. दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच -  19 नवंबर 2021 - रांची - शाम 7 बजे


3. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच - 21 नवंबर 2021 - कोलकाता - शाम 7 बजे


2 मैचों की टेस्ट सीरीज


1. पहला टेस्ट मैच -  25-29 नवंबर 2021 - कानपुर - सुबह 9:30 बजे


2. दूसरा टेस्ट मैच -  3-7 दिसंबर 2021 - मुंबई - सुबह 9:30 बजे