बीपीएससी ने आज बिहार लोक सेवा आयोग ने 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 470 उम्मीदवारों का सफलता मिली है.
Trending Photos
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आज जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 470 उम्मीदवारों का सफलता मिली है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.
470 सफल उम्मीदवारों में 361 उम्मीदवार राजस्व सेवा, शिक्षा सेवा समेत अन्य कई पदों पर सफल हुए हैं. वहीं 10 उम्मीदवार सीडीपीओ में सफल हुए हैं. जब्कि 98 अभ्यर्थी वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी और समकक्ष में सफल हुए हैं. वहीं 1 उम्मीदवार पुलिस उपाधीक्षक परिचालन और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी में सफल हुए हैं. यह वैकेंसी कुल 475 पदों के लिए निकाली गई थी.
बता दें कि भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 31 अगस्त 2024 को जारी किया गया था और इसके बाद 11 सितंबर से 19 सितंबर 2024 तक 1295 सफल उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया आयोजित की गई थी. इसके बाद 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया गया था.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!