ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है. पाकिस्तान के पास हाइब्रिड मॉडल के साथ इस ट्रॉफी को कराने का विकल्प है, लेकिन वो इसपर राजी नहीं हो रहा. ऐसे में फैंस उत्सुक हैं कि आखिर इसे लेकर ICC क्या फैसला लेता है. आगामी 29 नवंबर को ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल फाइनल करने को लेकर एक मीटिंग रखी है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने कर दिया साफ इनकार


भारत ने ICC को पहले ही बता दिया है कि उसकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से बयान आया कि उनका पाकिस्तान न आने के कोई ठोस कारण नहीं है. इन सबके बीच इस ICC टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान होने में देरी हो रही है. बता दें कि भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा 2008 में किया था, जो मुंबई आतंकी हमलों से पहले हुआ था.


हाइब्रिड मॉडल पर बनेगी बात?


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा है जिसमें भारत के मैच पाकिस्तान के इतर किसी अन्य देश में खेले जाएंगे. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इस पर भी राजी होने को तैयार नहीं है. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या पाकिस्तान से इस टूर्नामेंट की मेजबानी छिन जाएगा या भारत चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बनेगा? 29 नवंबर को ICC ने एक मीटिंग रखी है, जिसमें शेड्यूल और बाकी सभी मुद्दों पर बात होगी. इससे पहले PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी का एक बड़ा बयान सामने आया है.


PCB चीफ का बड़ा बयान


मोहसिन नकवी ने लोकल मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कियस कि उन्हें उम्मीद है कि फैसला पाकिस्तान के फेवर में ही जाएगा. मोहसिन ने कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो अच्छा होगा, वो हम करेंगे.' भारत के पाकिस्तान न आने के फैसले पर मोहसिन ने कहा, 'ये संभव नहीं है कि भारत क्रिकेट खेलने पाकिस्तान न आए और हम उनके यहां जाएं.' PCB चीफ ने कई बार ये बात दोहराई.



पाकिस्तान से छिनी मेजबानी तो कहां होगा टूर्नामेंट?


संभावना यह है कि आम सहमति नहीं बनती है तो चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से पूरी तरह से बाहर ले जाया जा सकता है. पाकिस्तान अगर हाइब्रिड मॉडल पर सहमत नहीं होता है, तो टूर्नामेंट को दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकते है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार, एशिया कप की मेजबानी के अपने हालिया अनुभव को देखते हुए श्रीलंका टूर्नामेंट की मेजबानी का एक मजबूत दावेदार है.