India vs Pakistan T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैदान सज चुका है. दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इसी बीच फैंस के लिए भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामने आई ये बड़ी खबर 


भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. वेदर फोरकास्ट के अनुसार ऑस्टेलियन महानगर में 21 अक्टूबर से बारिश होने की आशंका है. भारत-पाकिस्तान के मैच के दिन 65 प्रतिशत संभावना है कि मेलबर्न में बारिश हो. एक्यूवेदर के मुताबिक 19 अक्टूबर बुधावर से बारिश हो सकती है. वहीं न्यूनतम तापनाम 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक जाने की आशंका है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला रद्द हो सकता है. इससे फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है. 


भारत का पलड़ा है भारी 


भारत और पाकिस्तान के बीच T20 इंटरनेशनल मुकाबले 11 खेले गए हैं, जिसमें 8 मैच भारत ने जीते हैं. जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 मुकाबले जीतने में सफल रहा है. लेकिन पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया. 


खिताब जीतने की है प्रबल दावेदार 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत के पास कई स्टार क्रिकेटर्स हैं, जो उन्हें खिताब दिला सकते हैं. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, पाकिस्तान ने साल 2009 में यूनुस खान की कमान में टी20 वर्ल्ड कप जीता था. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर