IND vs PAK: दीवाली पर होगा भारत-पाकिस्तान मैच का धमाका, नींद करनी होगी कुर्बान, नोट कर लें मैच का टाइम
India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए फैंस हमेशा रेडी रहते हैं. इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिलता है. लेकिन इस बार दोनों टीमें दीवाली के अवसर पर आमने-सामने आने वाली हैं. फैंस छुट्टियों का लुत्फ इस मैच के साथ उठाने के लिए बेताब होंगे.
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए फैंस हमेशा रेडी रहते हैं. इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिलता है. लेकिन इस बार दोनों टीमें दीवाली के अवसर पर आमने-सामने आने वाली हैं. फैंस छुट्टियों का लुत्फ इस मैच के साथ उठाने के लिए बेताब होंगे. मैच के खत्म होते ही अगले दिन भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने देखने कों मिलेंगी. वीकेंड पर फैंस को रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिलेगा.
इमर्जिंग एशिया कप में दिखा था रोमांच
इंटरनेशनल क्रिकेट में ही नहीं फैंस किसी भी मंच पर इन दो टीमों को आमने-सामने देखना पसंद करते हैं. हाल ही में दोनों टीमों के बीच इमर्जिंग एशिया कप में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था. यहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा. अब दीवाली के मौके पर दोनों टीमें एक बार फिर एक-दूसरे को टक्कर देने जा रही हैं.
रॉबिन उथप्पा करेंगे कप्तानी
भारत और पाकिस्तान की टीमें हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में महाजंग में उतरेंगी. इस टूर्नामेंट का आगाज 1 अक्टूबर को की सुबह होगा. मैच में टीम इंडिया की कप्तानी पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन उथप्पा के हाथों में होगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा. इसका लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उठा सकते हैं. साथ ही फैनकोड पर लाइव स्ट्रीमिंक के जरिए फैंस किसी भी जगह इसका मजा ले सकते हैं.
भारत-पाक मैच के लिए दोनों टीमें
भारत- रॉबिन उथप्पा (कप्तान), भरत चिपली, केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी.
पाकिस्तान- फहीम अशरफ (कप्तान), अमीर यामीन, आसिफ अली, दानिश अजीज, हुसैन तलत, मुहम्मद अखलाक और शहाब खान.