India vs Pakistan News: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के हाईप्रोफाइल मैच के अलावा अन्य बड़े मैचों की भी तारीख बदलेगी. सूत्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच अब ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला 15 अक्टूबर को नहीं, बल्कि 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. नवरात्रि उत्सव की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले की तारीख बदलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड कप 2023 के इन 6 बड़े मैचों की बदलेगी Date


भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के हाईप्रोफाइल मैच के साथ कुल 6 मैचों की तारीखों में बदलाव होगा. RevSportz की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप मैच को 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को आयोजित किया जा सकता है. न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप मैच को 9 अक्टूबर की जगह 12 अक्टूबर को आयोजित किया जा सकता है. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप मैच को 14 अक्टूबर की जगह 15 अक्टूबर को आयोजित किया जा सकता है. 


सामने आई ये चौंकाने वाली खबर 


2023 वर्ल्ड कप का अपडेटेड शेड्यूल 2 या 3 अगस्त को जारी किया जा सकता है. हाल ही में BCCI सचिव ने कहा था कि 2023 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव किए जा सकते हैं. ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी. कुल 48 मैच खेले जाएंगे. भारत की मेजबानी में होने वाले इस हाई प्रोफाइल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों का टेंटेटिव टाइम सुबह 10:30 बजे और दोपहर 2.00 बजे रखा गया है. वर्ल्ड कप नजदीक आने पर मैचों के समय में भी बदलाव किए जा सकते हैं.


वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल 


भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई


भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली


भारत बनाम पाकिस्तान , 14 अक्टूबर, अहमदाबाद


भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे


भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला


भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ


भारत बनाम नीदरलैंड्स, 2 नवंबर , मुंबई


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता


भारत बनाम श्रीलंका, 11 नवंबर, बेंगलुरु