IND vs SA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अचानक एक बहुत बड़ा सांप घुस आया. इस सांप के मैदान में घुसते ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में खलबली मच गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIVE मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप


दरअसल, भारत की पारी के दौरान आठवें ओवर की शुरुआत में ही मैदान में सांप आ गया जिसकी वजह से 10 मिनट तक खेल को रोकना पड़ा. उस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  



10 मिनट तक रोकना पड़ा खेल 


इसके बाद गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के मैदानकर्मी एक्शन में आए और उन्होंने सांप को मैदान से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया. इस दौरान करीब 10 मिनट तक मैच को रोकना पड़ा था. तब केएल राहुल 15 गेंदो में 33 रन और रोहित शर्मा 27 गेंदो में 31 रन बना चुके थे.