IND vs SA: `वह ड्रिंक्स ले जा सकते हैं..` कप्तान पर दिग्गज का बवाली बयान, टीम से बाहर करने की दी नसीहत
India vs South Africa 3rd T20I: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 के लिए मंच सज चुका है. सभी की नजरें दोनों टीमों के कप्तान पर होंगी. एक तरफ सूर्या का बल्ला खामोश नजर आ रहा है, दूसरी तरफ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं. तीसरे टी20 से पहले अफ्रीकी दिग्गज हर्शल गिब्स ने मारक्रम की गजब बेइज्जती कर दी.
IND vs SA 3rd T20I: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 के लिए मंच सज चुका है. सभी की नजरें दोनों टीमों के कप्तान पर होंगी. एक तरफ सूर्या का बल्ला खामोश नजर आ रहा है, दूसरी तरफ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम अपने खराब दौर से गुजर रहे हैं. तीसरे टी20 से पहले अफ्रीकी दिग्गज हर्शल गिब्स ने मारक्रम की गजब बेइज्जती कर दी. मारक्रम इस साल टी20 में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं.
पूरी साल फ्लॉप रहे मारक्रम
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम 2024 में बल्ले से एक भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हुए हैं. 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में मार्करम का औसत महज 15.14 का रहा और उनके बल्ले से 212 रन ही निकले. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 46 का रहा. पहले टी20 में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआत की, दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जैसे-तैसे मुकाबला जीतकर 1-1 से बराबरी की. अब तीसरे मैच से पहले हर्शल गिब्स ने उन्हें ड्रिंक्स ले जाने की नसीहत दे दी है. तीनों फॉर्मेट पर फोकस करें तो मारक्रम के लिए यह साल बुरे सपने की तरह साबित हुआ है.
क्या बोले हर्शल गिब्स?
हर्शल गिब्स ने मारक्रम को टारगेट करते हुए कहा उन्हें ड्रिंक्स ले जाने की सलाह दी. गिब्स ने सीरीज को लेकर स्पोर्ट्सबूम पर दिए इंटरव्यू में कहा, 'कुछ भी हो सकता है. मेरे हिसाब से इस तरह के विकेट इंडियन प्लेयर्स के लिए फायदेमंद होंगे. लेकिन जोहान्सबर्ग और वांडरर्स के अपेक्षा सुपरस्पोर्ट पार्क में मुझे हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है. यहां कुछ भी हो सकता है.'
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार वैश्य, रमनदीप सिंह, यश दयाल.
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर, पैट्रिक क्रूगर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, लूथो सिपाम्ला.