IND vs SA: जीत से 8 विकेट दूर है टीम इंडिया, आखिरी दिन दिखाना होगा दम
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच फाइनल टेस्ट का तीसरा दिन ऋषभ पंत के नाम रहा, उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला लेकिन खतरा अभी टला नहीं है.
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला, लेकिन टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए इसलिए मेजबान के खिलाफ बड़ी चुनौती पेश नहीं हो पाई. अब सारा दारोमदार इंडियन बॉलर्स पर है.
दक्षिण अफ्रीका टारगेट से 111 रन पीछे
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीसरे और फाइनल टेस्ट मैच के तीसरे दिन 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए. प्रोटियास टीम को अभी टारगेट से 111 रन पीछे है. स्टंप उखड़ने के वक्त कीगन पीटरसन 48 रन पर नाबाद थे.
अब भारत को चाहिए 8 विकेट
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में एडेन मार्करम को मोहम्मद शमी ने 16 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाज विकेट को तरस गए. फिर बुमराह ने तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर डीन एल्गर को 30 रन के स्कोर पर आउट किया. अब इंडियन बॉलर्स को मैच और सीरीज जीतने के लिए हर हाल में 8 विकेट निकालने होंगे.
टीम इंडिया 198 पर ऑल आउट
न्यूलैंड्स (Newlands) में भारत की दूसरी पारी 198 रन पर खत्म हुई. टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने मुश्किल वक्त में शतक जड़कर भारत के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया. वहीं विराट कोहली ने उनका साथ देते हुए 29 रन की अहम पारी खेली. इन दोनों के आलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज लंबे वक्त तक क्रीज पर टिक नहीं पाया.
दक्षिण अफ्रीका को 212 रन का टारगेट
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का टारगेट दिया. भारत को अब जीत के लिए जल्द से जल्द मेजबान टीम के सभी विकेट गिराने होंगे तभी सीरीज और मैच जीतने का ख्वाब पूरा हो पाएगा.
ऋषभ पंत का चौथा टेस्ट शतक
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने न्यूलैंड्स (Newlands) में शानदार पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया. वो 100 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
गुरुवार की सुबह लगे बैक टू बैक झटके
भारत ने सुबह दो विकेट पर 57 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने 10 मिनट के अंदर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के विकेट गंवा दिए जिससे स्कोर चार विकेट पर 58 रन हो गया.
विराट ने दिखाई समझदारी
दक्षिण अफ्रीका के पास हावी होने का मौका था लेकिन विराट कोहली ने पूरी तरह से ठान ली थी कि उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर की कोई गेंद नहीं छेड़नी है जिसमें वह सफल भी रहे. उन्होंने अपने कल के स्कोर में केवल 14 रन जोड़े लेकिन इस बीच गजब की दृढ़ता और आत्मविश्वास दिखाया.
पंत को मिला कोहली का साथ
विराट कोहली ने रन बनाने का जिम्मा ऋषभ पंत को सौंपा जिन्होंने इसे बखूबी निभाया है. पंत ने शुरू में दो झटके लगने के बावजूद अपना नैचुरल गेम खेला. उन्होंने चौके-छक्के की बरसात कर दी.
पंत ने बल्ले से दिया क्रिटिक्स को जवाब
दूसरे टेस्ट में खराब शॉट खेलने के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे पंत ने अच्छी गेंदों को सम्मान दिया लेकिन खराब गेंदों को नहीं बख्शा. उन्होंने अब तक लापरवाह नहीं बल्कि बेपरवाह बल्लेबाजी की है.
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी
दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 210 रन पर ऑल आउट हो गई थी. प्रोटियाज टीम की तरफ से कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने 72 रन बनाए. इसके अलावा टेम्बा भावुमा (Temba Bavuma) ने 28 और रासी वान डार डुसेन (Rassie van der Dussen) ने 21 रन की पारी खेली.
बुमराह ने मेजबान टीम पर ढाया कहर
भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए. वहीं उमेश यादव (Umesh Yadav) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को 2-2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इकलौता विकेट मिला. इन गेंदबाजों की बदौलत भारत ने पहली पारी के आधार पर 13 रन की बढ़त हासिल की.
भारत की पहली पारी
टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 223 रन बनाए, इस दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) शतक लगाने से चूक गए, उन्होंने 201 गेंदों में 12 चौके और 1 सिक्स की मदद से 79 रन अपने नाम किए और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. चेतेश्वर पुजारा ने भी संयम दिखाते हुए 43 रन जोड़े. इस दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, केशव महाराज, कीगन पीटरसन, रासी वान डार डुसेन, टेम्बा भावुमा, काइल वीरेयने (विकेटकीपर) मार्को जेनसन, कगिसो रबाडा, दुआने ऑलिवर, लुंगी एनगिदी.