India vs South Africa T20 Series: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम मानी जा रही है. भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेला जाएगा. लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं, कैसे? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर हाल में होगा मैच 


तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम का बिज का बिल बकाया होने के कारण पावर कनेक्शन काट दिया गया है. इससे फैंस को आशंका है कि कहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला पहला टी20 मैच रद्द ना हो जाए. लेकिन अब इसे लेकर केरल क्रिकेट एसोशिएसन (KCA) के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा है कि कोई व्यवधान नहीं है, मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. 


जनरेटर की सहायता से करवाया जाएगा मैच 


क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने आगे बोलते हुए कहा कि बिजली हो ना हो. मैच को वैसी भी जनरेटर की हेल्प से पूरा किया जाएगा. क्योंकि इंटरनेशनल मैच का यही तरीका है, क्योंकि कोई भी मैच बिजली आपूर्ति के लिए स्टेट पर निर्भर नहीं हो सकता है. हमें खेल से पहले बिजली की आवश्यकता है और रखरखाव के लिए और उसके लिए हमने बैक-अप उपाय शुरू किए हैं. जनरेटर को सेवा में लगाया जाएगा


दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए भारतीय टीम: 


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह


भारत बनाम साउथ अफ्रीका (तीन टी20 मैचों की सीरीज)


पहला टी20 मैच (28 सितंबर) - तिरुवनंपुरम
दूसरा टी20 मैच (2 अक्टूबर) - गोवाहाटी
तीसरा टी20 मैच (4 अक्टूबर)- इंदौर