IND vs SA: Rohit Sharma की कप्तानी में नंबर 4 के लिए मिला घातक बल्लेबाज, खत्म हुई मिडिल ऑर्डर की चिंता
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाया है. इस प्लेयर ने अपनी बैटिंग सभी का दिल जीत लिया. इस खिलाड़ी की वजह से ही टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीतने में सफल रही है.
India vs South Africa T20 Series: भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की तरफ से एक खिलाड़ी ने बहुत ही धमाकेदार खेल दिखाया. इस प्लेयर ने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई. ये प्लेयर भारतीय बल्लेबाजी आक्रामण की अहम कड़ी बन गया है. ये खिलाड़ी ने अपने खेल के दम पर नंबर 4 भारत का स्थाई बल्लेबाज बन गया है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने नंबर चार पर उतरकर तूफानी बैटिंग की. उन्होंने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट जल्दी गंवा दिए थे, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बैटिंग करके भारत के ऊपर से दबाव हटा दिया. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और अंत तक आउट नहीं हुए.
जड़ी तूफानी हाफ सेंचुरी
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में नंबर चार पर उतकर तूफानी हाफ सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 33 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और तीन लंबे छ्क्के शामिल थे. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम को संकट से उबार लिया. उनकी वजह से ही टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रही.
कम समय में ही बनाया अलग मुकाम
सूर्यकुमार यादव ने पिछले ही साल भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था, लेकिन अपने खतरनाक प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अलग ही पहचान बनाई है. वह भारतीय बल्लेबाजी आक्रामण की अहम कड़ी बन चुके हैं. उन्हें भारत का 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है. उनके पास बड़े स्ट्रोक लगाने की गजब काबिलियत है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
टीम इंडिया को जिताए कई मैच
सूर्यकुमार यादव ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 13 वनडे मैचों में 340 रन और 32 टी20 मैचों में 976 रन बनाए हैं, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ लगाया एक आतिशी शतक शामिल है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर