India vs Sri Lanka, Asia Cup 2022 Super 4 Match: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर-4 राउंड का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. भारत ने इस राउंड के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार झेली. अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ मैच को लेकर थोड़ी सतर्कता जरूर बरतेंगे, खासतौर से प्लेइंग-XI चुनने में. अगर टीम इंडिया को एशिया कप के फाइनल में पहुंचना है तो सुपर-4 राउंड के अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेश की वापसी पक्की?


कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में प्लेइंग-XI को लेकर बदलाव किए जिसका परिणाम हार से मिला. दुबई की पिच बल्लेबाजी के मुफीद नजर आती है जहां स्पिनरों को भी फायदा मिल जाता है. वहीं, तेज गेंदबाजों को भी कम ही मौकों पर फायदा दिखा है. ऐसे में रोहित शर्मा को प्लेइंग-XI चुनने में काफी दिमागी कसरत करनी होगी. पेसर आवेश खान पिछले मैच में अनफिट होने के चलते नहीं खेल पाए थे. रवि बिश्नोई को टी20 डेब्यू का मौका मिला. बिश्नोई ने बाबर आजम के तौर पर अपना पहला विकेट लिया. अब आवेश खान के फिट होने की खबर है और वह प्लेइंग-XI में शामिल किए जा सकते हैं. 


अश्विन को दे सकते हैं मौका


अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी तक एशिया कप-2022 में नहीं खेल पाए हैं. वह बेंच पर बैठे हैं. वह गेंद से तो कमाल दिखा ही सकते हैं, मौका पड़ने पर बल्ला भी घुमाने में काबिल हैं. अश्विन को मौका देना भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले 9 मैचों में 4.91 के इकॉनमी रेट से कुल 13 विकेट लिए हैं. 


अब हारे तो खेल खराब


एशिया कप-2022 में भारतीय टीम ने लीग चरण के अपने दोनों मुकाबले जीते और टॉप पर रहते हुए शान से सुपर-4 राउंड में जगह बनाई. टीम इंडिया ने पहले मैच में जहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया तो वहीं दूसरे मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को मात दी. सुपर-4 राउंड में फिर पाकिस्तान से उसे 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. भारत को अब श्रीलंका और अफगानिस्तान से मुकाबले खेलने हैं. उसे अगर फाइनल में पहुंचना है तो दोनों मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.


हेड टू हेड में भारत बहुत आगे


भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 25 बार टी20 फॉर्मेट में भिड़ंत हुई है. भारतीय टीम ने 17 बार श्रीलंका को मात दी जबकि सिर्फ 7 मुकाबले हारे. एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका. टी20 फॉर्मेट में इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच 2016 में मीरपुर में आमना-सामना हुआ था. टीम इंडिया ने तब 5 विकेट से जीत दर्ज की.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर