VIDEO: श्रीलंका की `फूटी किस्मत`, एक ही गेंद पर आउट होने से दोनों भारतीय बल्लेबाज बच गए
इस तरह एक ही गेंद पर पहले विजय कैच आउट होने से बचे और फिर पुजारा रन आउट होने से बचे.
नई दिल्लीः मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही, नागपुर में अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी थी. भारत ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 312 रन बना लिए थे. भारत को 107 रनों की लीड ले चुका था. दोनों ही बल्लेबाजों को कुछ कठिन मौके भी मिले, लेकिन एक मौका ऐसा भी आया जब दोनों बल्लेबाज एक ही गेंद पर आउट होने से बचे.
विजय ने लाहिरु गामगे की एक गेंद पर लाफ्टेड ऑन ड्राइव खेला. मिड ऑन पर खड़े दिलरुवान परेरा ने भाग कर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन वह दूसरे खिलाड़ी से टकरा गए. इसके बाद गेंद स्टंप्स की तरफ फेंकी गई. पुजारा रन आउट हो सकते थे, लेकिन गेंद सही दिशा में नहीं फेंकी गई थी.
तो क्या बोर्ड ने मान ली विराट की बात, श्रीलंका सीरीज में मिलेगा ब्रेक!
इस तरह एक ही गेंद पर पहले विजय कैच आउट होने से बचे और फिर पुजारा रन आउट होने से बचे. पवेलियन में बैठे टीम के अन्य खिलाडि़यों ने तालियां बजा कर इसका स्वागत किया. विजय और पुजारा दोनों ने अपना अपना शतक पूरा किया.
कुछ ऐसा चल रहा है मैच का रोमांच
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना शिकंजा कस लिया है. भारत ने विराट कोहली (213) के दोहरे शतक के अलावा चेतेश्वर पुजारा (143), मुरली विजय (128) और रोहित शर्मा (नाबाद 102) के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 610 रनों पर घोषित करते हुए श्रीलंका पर 405 रनों की बढ़त ले ली थी.
दिन का खेल खत्म होने तक उसने श्रीलंका को 21 रनों पर एक झटका दे दिया है. स्टम्प्स तक दिमुथ करुणारत्ने 11 और लाहिरू थिरिमाने नौ रन बनाकर खेल रहे हैं. मेहमान टीम ने सादिरा समाराविक्रमा के रूप में अपना पहला विकेट खोया. उन्हें ईशांत ने विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया. समाराविक्रमा जब आउट हुए तब श्रीलंका का खाता भी नहीं खुला था. श्रीलंका अभी भी भारत से 384 रन पीछे है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)