India vs Sri Lanka 1st ODI, Rohit Sharma Opening Partner: भारतीय टीम ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी. राजकोट के एससीए स्टेडियम में शनिवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारत ने 91 रनों से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. टी20 सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे, लेकिन अब रोहित शर्मा टीम में लौटेंगे और कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. रोहित समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से आराम दिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 जनवरी से वनडे सीरीज


भारतीय टीम अब गुवाहाटी जाएगी जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में अब कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी. केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टीम में वापसी करेंगे. वहीं, श्रेयस अय्यर भी वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि वनडे में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर केएल राहुल को ही माना जा रहा है लेकिन एक्सपेरिमेंट के तौर पर हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित किसी और को बतौर ओपनर उतार सकते हैं.   


राहुल का फ्लॉप प्रदर्शन


30 साल के केएल राहुल इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने रोहित की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान संभाली और जीत भी दिलाई. हालांकि राहुल का बल्ला नहीं चल पाया. उन्होंने पहले टेस्ट में 22 और 23 रन बनाए जबकि दूसरे टेस्ट में 10 और 2 रन उनके बल्ले से निकले. उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ ही वनडे में उन्होंने 2 मैचों में कुल 22 (8 और 14) रन बनाए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में प्रयोग कर सकते हैं.


ईशान को मिलेगा मौका?


युवा बल्लेबाज ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है. किशन ने अभी तक 10 वनडे मैचों में कुल 477 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया था. वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे. तब ईशान ने आखिरी वनडे में 210 रनों की कमाल की पारी खेली थी. उन्होंने 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्के लगाए थे. अगर राहुल द्रविड़ प्रयोग करना चाहेंगे तो राहुल के बजाय ईशान किशन को रोहित का ओपनिंग पार्टनर बनाया जा सकता है. 


वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं