नई दिल्ली: जब से रोहित शर्मा कप्तान बने हैं. वह टीम इंडिया में नए-नए प्लेयर्स को मौका दे रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वह पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जगह एक धाकड़ बल्लेबाज को मौका दिया था, जो टीम इंडिया का बड़ा हथियार बन गया है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 


टीम इंडिया का हथियार बना ये खिलाड़ी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद कुछ ही देर में भारतीय ओपनर्स पवेलियन वापस जल्दी लौट गए थे. ऐसे में नंबर तीन पर उतरे हनुमा विहारी पर रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी थी और उन्हें मिले मौके को पूरी तरीके से भुनाया है. उन्होंने मैच में 58 रनों की पारी खेली है. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए हैं. ऐसे में वह चेतेश्वर पुजारा के सबसे बड़े रिप्लेसमेंट बनते जा रहे हैं और उन्होंने नंबर तीन पर अपनी जगह पक्की कर ली है. 


बल्लेबाजी में दिखता है राहुल द्रविड़ जैसा दम 


भारत के लिए नंबर तीन पर काफी सालों तक अभी टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बैटिंग की है. उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. उसके बाद ये जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा ने संभाली, उसके बाद हनुमा विहारी अब इस नंबर के सबसे बड़े दावेदार हैं. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं. भारत की तरफ से हनुमा ने 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ किया था. अभी तक हनुमा ने 12 टेस्ट मैचों में 624 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. उनके पास वह काबिलियत है कि वह फंसे हुए मैच भारत को जिता सकें. 


गावस्कर ने की हनुमा की तारीफ 


सुनील गावस्कर ने कहा कि विहारी ने पुजारा की तरह भारतीय ड्रेसिंग रूम को भी शांति का एहसास दिया है. जब पुजारा मैदान में खेल रहे होते थे, तब आप आराम से सांस ले सकते थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कठिन पिचों पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि उसने बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया और ज्यादातर रन सीधे बल्ले से बनाये हैं. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, उसके कारण ड्रेसिंग रूम को एक बार भी घबराहट महसूस नहीं हुई होगी, यह देखने में काफी अच्छा था.