India vs Sri Lanka T20 Series : श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम 27 जुलाई को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी. इससे पहले होम टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का स्टार पेसर इंजरी के चलते पूरी T20 सीरीज से बाहर हो गया है. हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था, जिसकी कमान चरित असलंका को सौंपी गई. भारतीय टीम इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं, वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. टी20 सीरीज के बाद भारत को तीन वनडे मैच भी खेलने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका को बड़ा झटका


श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. चोट के चलते वह सीरीज से बाहर हुए हैं. चोट कहां लगी है और कितनी गंभीर है, इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से भी आधिकारिक अपडेट आना बाकी है. चमीरा का बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. श्रीलंका ने हाल ही में टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है. टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद वानिंदु हसरंगा के कप्तानी से हटने के बाद चरिथ असलांका को टीम का कप्तान बनाया गया है.


अनुभवी गेंदबाज हैं चमीरा


बता दें कि दुष्मंता चमीरा को टी20 इंटरनेशनल का अच्छा-खासा अनुभव है. उन्होंने श्रीलंका के लिए 55 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 55 विकेट चटकाए हैं. वहीं, वनडे में भी उन्होंने 52 मैच खेले हैं और 56 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 12 मुकाबले खेलते हुए 32 विकेट चटकाए हैं. चमीरा आईपीएल में भी खेल चुके हैं. 13 आईपीएल मैचों में उन्होंने 9 विकेट झटके हैं.


दोनों टीमों का T20 स्क्वॉड


भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.


श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालगे, महेश तीक्षणा, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुशमंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.