India Tour Of West Indies: टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेल जाएंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2019 में सभी फॉर्मेट के मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था और हर फॉर्मेट में सीरीज जीती थी. पिछले साल उन्होंने वहां वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली थी और दोनों में जीत हासिल की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ट सीरीज से होगी दौरे की शुरुआत


भारत का वेस्टइंडीज दौरा दो टेस्ट के साथ शुरू होगा, जो 2023-2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआती होगी. डोमिनिका में विंडसर पार्क 12-16 जुलाई तक पहले टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला 100वां टेस्ट मैच भी होगा. सीडब्ल्यूआई के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, 'हम भारतीय टीम के लिए कार्यक्रम और स्थानों की पुष्टि करने में सक्षम होने से प्रसन्न हैं. मुख्य आकर्षण में से एक क्वींस पार्क ओवल में 100वां टेस्ट होगा और हम इस ऐतिहासिक घटना का जश्न मनाते हैं.'


दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच


टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसमें पहले दो मैच 27 और 29 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होंगे. तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा जो इस मैदान पर वेस्टइंडीज का पहला वनडे मैच होगा. टी20 सीरीज 3 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में शुरू होगी. इसके बाद 6 और 8 अगस्त को गुयाना नेशनल स्टेडियम में दूसरा और तीसरा मैच होगा. अंत में 12 और 13 अगस्त को चौथे और पांचवें टी20 मैच के साथ सीरीज लॉडरहिल, फ्लोरिडा, यूएसए में समाप्त होगी. ग्रेव ने कहा, 'हम सफेद गेंद के मैचों में भारत की मेजबानी करने और पूरे क्षेत्र के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में मैचों में भाग लेने के लिए प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए भी उत्सुक हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये 18 दिन मनोरंजन भरे होंगे.'


वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल-


12 से 16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका
20 से 24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद
27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस
29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस
1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद
3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद
6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना
8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना
12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा
13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा