IND vs ENG: वेस्टइंडीज की टीम पिछले दो सालों में वनडे मैचों में पूरे 50 ओवर खेलने के लिए संघर्ष करती रही है और टीम के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने कहा कि भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में उनकी टीम खेल के इस विभाग में सुधार करना चाहेगी. यदि आंकड़ों पर ध्यान दें तो वेस्टइंडीज विश्व कप 2019 के बाद 39 पारियों में से केवल 6 पारियों में ही पूरे 50 ओवर खेल पाया है. उसने पिछली 13 वनडे सीरीजों में से 9 सीरीज गंवाई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामने आई वेस्टइंडीज की बड़ी कमजोरी


सिमन्स की कोचिंग वाली टीम को इस साल के शुरू में घरेलू मैदानों पर आयरलैंड से भी हार का सामना करना पड़ा था. सिमन्स ने भारत के खिलाफ पहले वनडे से पहले कहा, ‘अहम बात यह है कि हम पूरे 50 ओवर तक कैसे बल्लेबाजी करते हैं. हमें पारी संवारकर और साझेदारी निभाकर पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी.’


क्रीज पर टिकना होगा चुनौती


उन्होंने कहा, ‘किसी को क्रीज पर टिककर पारी संवारनी होगी और शतक जड़ने पर ध्यान देना होगा. बल्लेबाजी में हमें ऐसा करना ही होगा.’ सिमन्स 2019 से वेस्टइंडीज के मुख्य कोच हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके खिलाड़ियों को यहां की अनुकूल पिचों पर भारत की तुलना में अधिक मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘हमें जितना बेहतर विकेट मिलेगा उतना ही हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए अच्छा होगा.’


वेस्टइंडीज की गेंदबाजी है मजबूत


सिमन्स हालांकि अपने फील्डिंग और गेंदबाजी विभाग को लेकर चिंतित नहीं है. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी और फील्डिंग में लगातार सुधार हो रहा है. फील्डिंग में हम अपनी टीम को अव्वल दर्जे का मानते हैं. हमारे गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्हें रन प्रवाह पर अंकुश लगाने और विकेट लेने पर ध्यान देना होगा. ऐसा करके ही हम विरोधी टीम को कम स्कोर पर आउट करके जीत दर्ज कर सकते हैं.’