सेलेक्टर्स तबाह कर रहे इस घातक ऑलराउंडर का करियर, माना जाता था अगला हार्दिक पांड्या!
IND vs WI: टीम इंडिया 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी भी हो रही है. वहीं टीम के सेलेक्शन में एक खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी भी हुई.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी भी हो रही है. रोहित की वापसी के साथ ही टीम में खलबली मच गई है और कई खिलाड़ियों को टीम से अंदर-बाहर भी किया गया. वहीं टीम के सेलेक्शन में एक खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी भी हुई. इस ऑलराउंडर को टीम का अगला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) माना जाता था. लेकिन सेलेक्टर्स को ये खिलाड़ी ज्यादा पसंद नहीं आया और टीम से उसे ड्रॉप कर दिया गया.
टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो एक घातक ऑलराउंडर को टीम से बाहर कर दिया गया. इस खिलाड़ी का नाम वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) है. वेंकटेश अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने का मौका दिया गया था. लेकिन इस प्लेयर को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था. अय्यर को इस दौरे पर दो मैचों में मौका दिया गया था. जिसमें वो कोई भी विकेट लेन में नाकाम रहे थे और बल्लेबाजी में भी उन्होंने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया था.
ले सकता था हार्दिक पांड्या की जगह
माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या की जगह वेंकटेश अय्यर को आने वाले समय में टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन टीम में ये ऑलराउंडर अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहा है. वेंकटेश को टीम में मौका नहीं दिया गया है. ऐसे में ये बात तो साफ नजर आ रही है कि ये खिलाड़ी सेलेक्टर्स को ज्यादा पसंद नहीं आया है. अब वेंकटेश को टीम में आने के लिए शायद थोड़ा और समय लग सकता है.
रोहित ने की वापसी
सुपरस्टार बल्लेबाज और टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चोट से उबरते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी की है. साउथ अफ्रीका दौरे से वह बाहर थे. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. दीपक हुड्डा, रवि विश्वनोई और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. इन प्लेयर्स के दम पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल कर सकती है.
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.