IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 119 रनों से मात दी. इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज में कप्तान शिखर धवन ने बहुत से युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था. वहीं एक खिलाड़ी ऐसा भी था जो पूरे तीनों मैच इंतजार करता रहा, लेकिन उसे मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिल पाया. हम बात कर रहे हैं युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरी सीरीज बाहर रहा ये खिलाड़ी


तीसरे वनडे में सभी को ये उम्मीद थी कि आवेश खान की जगह टीम में पहली बार अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कप्तान धवन ने आवेश की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में वापस बुला लिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फ्लॉप होने के बाद आवेश खान को कप्तान शिखर धवन ने तीसरे वनडे मैच में तुरंत प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. आवेश खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 6 ओवरों की गेंदबाजी में 54 रन लुटा डाले और इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9 का रहा. लेकिन फिर भी टीम में अर्शदीप को मौका नहीं मिला. 


करियर का पहला ही ओवर फेंका था मेडन


अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 3.3 और गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5.14 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए. इतना ही नहीं उन्होंने अपना पहला ही ओवर मेडन फेंका था. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेली गई थी, लेकिन अर्शदीप चोट के चलते इस सीरीज में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन सके थे. 


आईपीएल में लगातार किया कमाल


अर्शदीप सिंह आईपीएल 2022 के बाद से ही सुर्खियों में आए थे. इस सीजन में उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की थी और जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंक कर सेलेक्टर्स की दिल जीता था. आईपीएल 2022 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. इस सीजन उन्होंने 7.70 की इकॉनमी रेट से ही रन खर्च किए थे और 10 विकेट अपने नाम किए थे.