IND vs WI: इन प्लेयर्स के पास T20 WC में जगह बनाने का आखिरी मौका, वरना बाद में पछताना पड़ेगा!
IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरा भारत के दो स्टार प्लेयर के टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए आखिरी मौका है. अगर इन खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकल, तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.
IND vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, लेकिन कई स्टार खिलाड़ी के पास अपने करियर को बचाने का आखिरी मौका है. इन प्लेयर्स वेस्टइंडीज दौरे पर कमाल का खेल दिखाना होगा. वरना टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.
इस विकेटकीपर के पास है आखिरी मौका
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को सेलेक्टर्स ने उतने मौके नहीं दिए हैं, जितने ऋषभ पंत और ईशान किशन को मिले हैं. पंत टीम इंडिया के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. ऐसे में संजू सैमसन को अपनी जगह पक्की करने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर दम दिखाना होगा. दूसरे वनडे मैच में संजू सैमसन 54 रनों की पारी खेली. तीसरे मैच में भी उन्हें कमाल करना होगा. इसी वजह से वह सेलेक्टर्स की निगाह में आ पाएंगे.
फॉर्म में नहीं है ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा के खास प्लेयर सूर्यकुमार वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. वह मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी बन गए हैं. अगर टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें जगह पक्की करनी है, तो रन बनाने होंगे और मिडिल ऑर्डर में अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने पहले वनडे मैच में 13 रन बनाए. वहीं, दूसरे वनडे मैच में 9 रन बनाए. वह बहुत ही खराब दौर से गुजर रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर