Trending Photos
Vivo India जल्द ही अपना नया मिड-रेंज फोन Vivo Y300 5G लॉन्च करने वाला है. मंगलवार को कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और फोन का डिजाइन भी दिखाया. ये फोन पिछले साल आए Vivo Y200 से बेहतर होगा. इसमें दो रियर कैमरे और 5G नेटवर्क सपोर्ट होगा. हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन के लॉन्च की सही तारीख नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि ये महीने के अंत तक बाजार में आ जाएगा.
कितनी हो सकती है कीमत?
Vivo का Y सीरीज, जिसमें Y200 भी शामिल है, 20,000 रुपये से कम कीमत वाले फोन में काफी पॉपुलर है. खबरें हैं कि नया Y300 भी इसी कीमत रेंज में आने वाला है और इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट होगा. Vivo ने भारत में 5G फोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस फोन को लॉन्च करने का फैसला किया है. हालांकि, फोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि ये पिछले वाले Y200 से काफी बेहतर होगा. ये फोन Vivo V40 Lite की तरह दिख सकता है और तीन रंगों में आ सकता है: सिल्वर, ग्रीन और पर्पल.
Vivo Y300 Expected Specs
सामने की तरफ, Vivo Y300 में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 1080 x 2400 पिक्सल का फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. पीछे की तरफ दो कैमरे होंगे, जिनमें से एक 50 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा 8 मेगापिक्सल का. मुख्य कैमरा Sony IMX882 सेंसर का होगा, जो अच्छी तस्वीरें लेता है. कम रोशनी में अच्छी तस्वीरें लेने के लिए इसमें Vivo की AI Aura Light भी हो सकती है. सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा.
बैटरी होगी दमदार
अंदर की तरफ, Vivo Y300 5G में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 8GB रैम होगा, जिससे फोन तेजी से काम करेगा और 5G नेटवर्क का भी सपोर्ट करेगा. फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जिसे 80W के चार्जर से तेजी से चार्ज किया जा सकता है. इस कीमत वाले फोन में इतनी तेज चार्जिंग एक अच्छी बात है.
इन खासियतों को देखते हुए, Vivo Y300 मिड-रेंज फोन में सबसे अच्छा हो सकता है. अगर ये सच हुआ, तो Y300 का अच्छा डिस्प्ले, अच्छे कैमरे और अच्छी बैटरी इसे एक अच्छा 5G फोन बना सकते हैं. इसके अलावा, 80W की फास्ट चार्जिंग इसे और भी अच्छा बनाती है.