IND vs WI: रोहित को मिला बुमराह जैसा एक और खतरनाक बॉलर, अब खत्म हुई सेलेक्टर्स की बड़ी टेंशन
IND vs WI: कप्तान रोहित शर्मा को अब तगड़ा गेंदबाज मिल गया है जो आने वाले समय में बुमराह और शमी की कमी पूरी कर सकता है. आज वेस्टइंडीज के खिलाफ इस प्लेयर को मौका मिला है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के सबसे घातक बॉलर्स में से एक हैं. बुमराह ने टीम इंडिया को कई मैच अपने दम पर जिताए हैं. मोहम्मद शमी के साथ बुमराह का प्रदर्शन कमाल का रहा है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को अब तगड़ा गेंदबाज मिल गया है जो आने वाले समय में बुमराह और शमी की कमी पूरी कर सकता है. आज वेस्टइंडीज के खिलाफ इस प्लेयर को मौका मिला है.
रोहित को मिला बुमराह जैसा बॉलर
रोहित शर्मा की टीम में एक घातक गेंदबाज ने एंट्री मार दी है. तीसरे टी20 में रोहित शर्मा ने एक नए गेंदबाज को मौका दिया है. जी हां, इस गेंदबाज का नाम है आवेश खान. आवेश खान पहली बार भारतीय जर्सी में नजर आएंगे. आवेश को आखिरकार आईपीएल 2021 में कमाल का प्रदर्शन करने का फल मिल ही गया. आवेश पर्पल कैप की लिस्ट में पिछले सीजन दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने 16 मैचों में कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे.
तगड़े गेंदबाज हैं आवेश खान
आवेश बहुत ही खरतनाक गेंदबाजी करते हैं, इसका नमूना हम आईपीएल में देख चुके हैं. वह अकेले अपने दम पर दिल्ली कैपटिल्स (Delhi Capitals) टीम को आईपीएल 2021 के प्लेऑफ तक ले गए थे. उनकी धीमी गति पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. आवेश खान (Avesh Khan) आईपीएल में सभी के लिए एक अबूझ पहली ही बने रहे. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. आईपीएल 2021 में विकेट लेने के मामले में वह दूसरे नंबर पर रहे थे.
मेगा ऑक्शन में करोड़ों के बिके
आईपीएल नीलामी के पहले दिन दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व तेज गेंदबाज आवेश खान ने धूम मचा दी. 2021 आईपीएल में दूसरे सबसे बड़े विकेट टेकर रहने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. आवेश का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. इस तरह से आवेश खान को 50 गुना ज्यादा कीमत हासिल हुई. 14 अप्रैल 2017 को आवेश खान ने इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
भारत की प्लेइंग 11:
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और आवेश खान.