'ऑक्शन खराब हो जाता...', दिल्ली कैपिटल्स में क्यों नहीं हैं ऋषभ पंत? टीम के मालिक ने कर दिया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow12532899

'ऑक्शन खराब हो जाता...', दिल्ली कैपिटल्स में क्यों नहीं हैं ऋषभ पंत? टीम के मालिक ने कर दिया बड़ा खुलासा

Rishabh Pant Delhi Capitals Parth Jindal: अगले सीजन से भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जाएंट्स की जर्सी पहनेंगे. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी के साथ ऋषभ पंत की लंबी यात्रा का थम गई. टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल पंत के जाने से भावुक हो गए.

'ऑक्शन खराब हो जाता...', दिल्ली कैपिटल्स में क्यों नहीं हैं ऋषभ पंत? टीम के मालिक ने कर दिया बड़ा खुलासा

Rishabh Pant Delhi Capitals Parth Jindal: आईपीएल मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को खरीदकर हैरान कर दिया. लखनऊ ने पंत के लिए रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई. लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ते हुए पंत के लिए 20.75 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के लिए यहां पर आरटीएम का इस्तेमाल कर दिया. लखनऊ से फाइनल प्राइस पूछा गया तो उसके मालिक संजीव गोयनका ने सीधे 27 करोड़ रुपये कह दिया. दिल्ली ने अपने आरटीएम को पीछे हटा लिया और पंत का साथ इस टीम से छूट गया. लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर पंत को खरीद लिया. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

भावुक हए पार्थ जिंदल

अगले सीजन से भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जाएंट्स की जर्सी पहनेंगे. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी के साथ ऋषभ पंत की लंबी यात्रा का थम गई. टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल पंत के जाने से भावुक हो गए. उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज को दिए इंटरव्यू में कहा, ''दादा (सौरव गांगुली) के बाद मेरे पसंदीदा क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं. वह मेरे दिल में हैं. मैं वास्तव में भावुक और दुखी हूं. मैंने अपना पसंदीदा क्रिकेटर खो दिया. वह मेरे पसंदीदा बने रहेंगे लेकिन नीलामी से बहुत खुश हैं.''

ये भी पढ़ें: Suresh Raina: छोटे शहर से निकला हीरो...वर्ल्ड कप विजेता और 'मिस्टर आईपीएल', कदम चूम रहे अनगिनत रिकॉर्ड्स

पार्थ जिंदल ने क्या कहा?

पार्थ जिंदल ने आगे कहा, ''हमने ऋषभ को उसी क्षण खो दिया जब हमने उसे रिटेन नहीं किया. हमें यह सोचकर खुद को धोखा नहीं देना चाहिए कि हम उसे नीलामी में वापस पा लेंगे. अगर मैंने उस कीमत पर राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल किया होता, तो मैं दिल्ली कैपिटल्स (DC) की नीलामी बर्बाद कर देता. ऋषभ पंत 18 करोड़ और 27 करोड़ में पूरी तरह से अलग प्रस्ताव हैं.''

 

 

'हम एक परिवार हैं'

जिंदल ने यह भी कहा कि उन्होंने और डीसी के सह-मालिक जीएमआर ने ऋषभ पंत को रिलीज करने से पहले उनसे बात की थी. जिंदल ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि यह स्वामित्व के बारे में है. हम एक स्वामित्व समूह के रूप में बहुत एकजुट थे. यह एक बहुत ही सामूहिक निर्णय था जो लिया गया था. हमने ऋषभ के साथ बहुत चर्चा की. ऋषभ से ऐसी चीजें थीं जिनकी हमें उम्मीद थी जो हमें पिछले सीजन या पिछले सीजन में नहीं मिलीं. हमने उन्हें इस बारे में ईमानदार प्रतिक्रिया दी. हम दोनों, JSW और GMR किरण (ग्रांधी) और मैं, हम एक परिवार हैं. हम एकजुट हैं. यह एक ऐसा निर्णय था जो हमने लिया. हमने उन्हें प्रतिक्रिया दी. प्रतिक्रिया उस तरह से नहीं ली गई जैसी हमें उम्मीद थी. उन्होंने एक भावनात्मक फैसला लिया. वह इस फ्रैंचाइजी में बड़े हुए हैं.''

 

 

ये भी पढ़ें: आगे कुआं-पीछे खाई...फंस गया पाकिस्तान, घर में धरना-प्रदर्शन और सिर पर चैंपियंस ट्रॉफी की डेडलाइन

'नीलामी में मेरा दिल पसीज गया'

जिंदल ने आके कहा, ''जब पंत ने शुरुआत की तो वह एक युवा थे. दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें अपना पहला मौका दिया. जो हुआ, वह मैं नहीं चाहता था. हमने लंबी चर्चा की. अंत में ऋषभ ने फैसला किया कि वह नहीं रहना चाहता. किरण और मैंने दोनों ने सभी प्रयास किए. उन्होंने फैसला किया कि वह एक अलग दिशा में जाना चाहता हैं. उस समय मैंने उनसे कहा, ''ऋषभ, यह ठीक है, मैं नीलामी में आपके लिए नहीं जाऊंगा. नीलामी में मेरा दिल पसीज गया. मैंने उन्हें वापस पाने की कोशिश की लेकिन फिर कीमत बहुत अधिक हो गई. यह एक संयुक्त निर्णय था जो हमने लिया.''

Trending news