IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 3 मैचो की सीरीज के पहले वनडे में 3 रनों से मात दे दी है. इस मैच में टीम इंडिया एक वक्त पर हार के एकदम करीब खड़ी हुई थी, लेकिन अंत में टीम इंडिया ने इस मैच में जीत हासिल कर ही ली. दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव तय हैं. खासकर एक खिलाड़ी जिसकी वजह से टीम इंडिया पहला मुकाबला हार सकती थी उसका बाहर बैठना एकदम तय है. इसी खिलाड़ी के बारे में हम आपको अपनी रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम से बाहर होगा ये गेंदबाज  


दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 से शिखर धवन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठा सकते हैं. प्रसिद्ध का प्रदर्शन इंग्लैंड सीरीज के बाद वेस्टइंडीज सीरीज में भी खराब ही रहा है. उन्होंने इस मैच में 10 ओवर गेंदबाजी की और 6.20 की इकॉनमी से रन खर्च किए. लेकिन उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ. ऐसे में उनकी जगह अगले मुकाबले में घातक युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है. अर्शदीप का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कमाल का रहा है. 


इंग्लैंड में भी नहीं चला लक


प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इंग्लैंड दौरे पर भी वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. प्रसिद्ध कृष्णा इस सीरीज में काफी किफायती साबित हुए थे, लेकिन वे इंग्लैंड में भी विकेट लेने के लिए जूझते हुए नजर आए थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 5.77 की इकॉनमी से रन दिए और सिर्फ 2 विकेट ही हासिल किए थे. उनकी जगह अर्शदीप को मौका मिलना लगभग तय है क्योंकि उनका प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी कमाल का रहा था. 


बाकी बॉलर्स ने किया कमाल


वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा. भारत की ओर से युवजेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वेस्टइंडीज अंत में आराम से इस मैच को निकाल लेगी. लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में जैसे-तैसे मैच को बनाए रखा और टीम इंडिया को जीत दिला दी.सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.


1-0 से आगे हुई टीम इंडिया 


भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 3 मैचो की सीरीज के पहले वनडे में 3 रनों से मात दे दी है. इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से अब आगे हो गई है. इस मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा. खासकर कप्तान शिखर धवन के बल्ले से शानदार पारी निकली.