Team India: `टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिल गए कई ऑप्शन..` अफगानिस्तान को रौंदने के बाद बोले राहुल द्रविड़
Rahul Dravid Statement : भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी. ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की इस फॉर्मेट में आखिरी सीरीज रही. तीसरे टी20 में डबल सुपर ओवर में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगामी टी20 विश्व कप पर बात की.
Rahul Dravid on T20 World Cup : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आगामी जून में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) खेला जाना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारत ने टी20 फॉर्मेट में अफनी आखिरी सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेली. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की. तीसरे टी20 (IND vs AFG 3rd T20) में तो रोमांच चरम पर पहुंच गया जब एक नहीं 2-2 सुपर ओवर में जाकर भारत को जीत नसीब हुई. इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि आगामी टी20 विश्व कप से पहले कई ऑप्शन सामने होना अच्छा है.
राहुल द्रविड़ ने जताई खुशी
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 3-0 से मिली ‘क्लीन स्वीप’ पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि कई युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से टीम को जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कई ऑप्शन मिल गए हैं. भारत ने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद 11 टी20 खेले हैं. कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के कारण टीम मैनेजमेंट को जितेश शर्मा और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका मिला.
क्या-क्या बोले राहुल द्रविड़?
कोच द्रविड़ ने बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वनडे विश्व कप के बाद अलग-अलग खिलाड़ी खेले. इसके कई कारण रहे लेकिन ये अच्छा है कि विश्व कप से पहले हमारे पास विकल्प मौजूद हैं. हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और इस पर विचार कर रहे हैं. एक टीम के रूप में अब हमें उतने मैच नहीं खेलने हैं. आईपीएल है और इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी.’
शिवम दुबे की तारीफ
भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में 124 रन बनाए और 2 विकेट लिए. द्रविड़ ने कहा, ‘वह लंबे समय बाद लौटे हैं और पहले से काफी बेहतर खिलाड़ी बनकर आए हैं. उनमें प्रतिभा हमेशा से थी और उसके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं. इस तरह के प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा कि आप वापसी करने के साथ प्लेयर ऑफ द सीरिज भी बने हैं.’