India vs Hong Kong Asia Cup 2022: एशिया कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में धूल चटाई. आज (31 अगस्त को) भारतीय टीम का मुकाबला हांग कांग जैसी कमजोर टीम से होना है. भारत और हांग कांग (Hong Kong) का कोई मेल ही नहीं है. भारत के पास कई स्टार प्लेयर्स हैं, जो उन्हें जीत दिला सकते हैं. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. रोहित शर्मा 


भारत के कप्तान और विस्फोटक खिलाड़ी रोहित शर्मा धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. रोहित के पास वह काबिलियत है कि वो भारत को हारे हुए मैच जिता सकें. वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 132 मैचों में 3499 रन हैं. उन्होंने टी20 मैचों में चार शतक भी लगाए हैं. जब रोहित शर्मा अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 


2. विराट कोहली 


भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. पिछले तीन साल से वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में भारतीय फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. हांग कांग जैसी कमजोर टीम को खिलाफ वह लय हासिल करना चाहेंगे. जब कोहली लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं. 


3. हार्दिक पांड्या 


हार्दिक पांड्या कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी खेल दिखाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. हार्दिक के पास गेंद और बल्ले से मैच बदलने की क्षमता है. हार्दिक पांड्या के स्टार खिलाड़ी चंद गेंदों में ही टीम की बाजी बदलने में माहिर हैं. हार्दिक ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. ऐसे में हांग कांग के खिलाफ वह भारत को जीत दिला सकते हैं.